LOADING...
'बेबी जॉन' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट देकर दिखाई हरी झंडी, कब रिलीज होगा टीजर? 
इस दिन रिलीज होगा 'बेबी जॉन' का टीजर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

'बेबी जॉन' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट देकर दिखाई हरी झंडी, कब रिलीज होगा टीजर? 

Oct 23, 2024
06:27 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ दिनों से वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान एटली ने संभाली है, जिन्होंने बीते साल शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। ताजा खबर है कि सेंसर बोर्ड ने 'बेबी जॉन' को 'U/A' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है। इसका मतलब इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं।

रिपोर्ट

1 नवंबर को रिलीज होगा फिल्म का टीजर

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बेबी जॉन' का टीजर दीवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस दिन कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी की फिल्म 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन-रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' भी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बता दें कि 'बेबी जॉन' को 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

बेबी जॉन

कीर्ति सुरेश भी हैं 'बेबी जॉन' का हिस्सा 

'बेबी जॉन' में वरुण की जोड़ी अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह एटली और वरुण के बीच पहला सहयोग होने वाला है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बेबी जॉन' में दिग्गज अभिनेता सलमान खान मेहमान भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।