मैडॉक फिल्म्स का बड़ा धमाका, 'स्त्री 3' समेत हॉरर यूनिवर्स की 8 फिल्मों का किया ऐलान
क्या है खबर?
बीते साल जितनी भी हॉरर कॉमेडी फिल्में रिलीज हुईं, वो सभी सफल रही। 'स्त्री 2' से लेकर 'भूल भुलैया 3' और मुंज्या जैसी फिल्मों को दर्शकों ने सिर आंखों पर बैठाया।
'स्त्री 2' की तरह आने वाले समय में मैडॉक फिल्म्स कामयाबी का इतिहास दोहराता नजर आ सकता है।
मैडॉक फिल्म्स ने अपनी एक साथ 8 हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ऐलान कर दिया है।
इसी के साथ 'स्त्री 3' और 'भेड़िया 2' की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।
#1 और #2
'थामा' और 'शक्ति शालिनी' (2025)
यह इस हॉरर यूनिवर्स में जो 2 फिल्में इसी साल यानी 2025 में रिलीज होंगी। एक है 'थामा और दूसरी है 'शक्ति शालिनी'।
'थामा' में आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
उधर 2025 में आने वाली दूसरी फिल्म 'शक्ति शालिनी' की हीरोइन कियारा आडवाणी होंगी। यह वही फिल्म है, जिसे पहले 'देवी' नाम से बनाया जा रहा था। यह इस साल 31 दिसंबर को रिलीज होगी।
#3 और #4
'भेड़िया 2' और 'चामुंडा' (2026)
वरुण धवन और कृति सैनन की फिल्म 'भेड़िया' ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। इसके सीक्वल का ऐलान तो काफी पहले हो चुका था और इससे जुड़ीं तमाम जानकारियां भी सामने आ चुकी थीं, लेकिन रिलीज तारीख की घोषणा नहीं हुई थी।
अब इस फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा भी हो गई है। यह फिल्म 14 अगस्त, 2026 में पर्दे पर आएगी।
उधर आलिया भट्ट अभिनीत 'चामुंडा' 4 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
#5 और #6
'स्त्री 3' और 'महा मुंज्या' (2027)
साल 2027 में मैडॉक फिल्म्स की 'स्त्री 3' और 'महा मुंज्या' जैसी फिल्में दर्शकों को हंसी और डर का जबरदस्त डोज देंगी।
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने पिछली बार 'स्त्री 2' से खूब धमाल मचाया और अब इसकी तीसरी किस्त यानी 'स्त्री 3' 13 अगस्त, 2027 को रिलीज होगी, वहीं शरवरी वाघ और अभय वर्मा की हिट फिल्म 'मुंज्या' का सीक्वल 'महा मुंज्या' का भी ऐलान हो गया है।
यह 24 दिसंबर, 2027 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगा।
#7 और #8
'पहला महायुद्ध' और 'दूसरा महायुद्ध' (2028)
'पहला महायुद्ध' में इस यूनिवर्स के सभी किरदार एक विलेन के खिलाफ लड़ने के लिए साथ आएंगे, लेकिन इनकी ये जंग खत्म नहीं होगी। 'पहला महायुद्ध' 11 अगस्त 2028 को रिलीज होगी।
उधर साल 2028 में मैडाॅक फिल्म्स 'दूसरा महायुद्ध' लेकर आ रहा है, जो 18 अक्टूबर, 2028 यानी दिवाली के मौके पर दर्शकों के बीच आएगी।
माना जा रहा है कि 'पहला महायुद्ध' और 'दूसरा महायुद्ध' में थामा, स्त्री, भेड़िया और मुंज्या एक साथ नजर आ सकते हैं।