
अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' में इस तमिल सुपरस्टार की एंट्री, सामने आई पहली झलक
क्या है खबर?
अनुपम खेर पिछली बार फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में नजर आए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म नहीं चली।
अब जल्द ही अनुपम फिल्म 'तन्वी दे ग्रेट' में नजर आएंगे। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि साल 2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है।
अब 'तन्वी द ग्रेट' में तमिल सुपरस्टार अरविंद स्वामी की एंट्री हो चुकी है। वह फिल्म में मेजर श्रीनिवासन का किरदार निभाएंगे।
पोस्ट
अनुपम ने यूं किया अरविंद का स्वागत
'तन्वी द ग्रेट' से अरविंद की पहली झलक सामने आ गई है।
उनका टीम में स्वागत करते हुए अनुपम ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पहली बार जब मैंने अरविंद स्वामी को 'रोजा' में देखा तो मैं उनके प्रदर्शन से दंग रह गया। इसके बाद जब मैंने उन्हें 'बॉम्बे' में देखा, तो लगा जैसे भारतीय सिनेमा को एक शानदार अभिनेता मिल गया है।'
बता दें कि अनुपम और अरविंद फिल्म 'सात रंग के सपने' में साथ काम कर चुके हैं।
बयान
जैकी श्रॉफ भी आएंगे नजर
अनुपम ने आगे लिखा, 'जब मुझे 'तन्वी द ग्रेट' के लिए मेजर श्रीनिवासन का किरदार निभाने के लिए किसी अभिनेता की तलाश थी, तो मेरे जहन में केवल एक ही नाम आया- अरविंद स्वामी। उनका प्रदर्शन देखकर मुझे गर्व महसूस हुआ। धन्यवाद स्वामी जी आपकी दोस्ती, मुझ पर विश्वास और आपकी शानदार कला के लिए। आप न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन दोस्त भी हैं।
बता दें कि जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
ACTORS of TANVI THE GREAT: First time I saw #ArvindSwami in Roja I was blown away by the young and dynamic actor’s performance. Then of course I watched him in the film Bombay. And for me, that was the arrival of a unique actor on the Indian film’s horizon. It was much later we… pic.twitter.com/hSxnyCoRi4
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 9, 2025