
'भूल चूक माफ' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज को अब सिर्फ चंद दिन बाकी हैं। यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के दो ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुके हैं और दोनों धमाकेदार हैं। राजकुमार इन दिनों जोर-शोर से फिल्म का प्रचार कर रहे हैं।
अब इस बीच ताजा खबर यह है कि 'भूल चूक माफ' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है।
रिपोर्ट
नहीं चली सेंसर बोर्ड की कैंची
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल चूक माफ' को सेंसर बोर्ड की तरफ से U/A 13+ सर्टिफिकेट मिला है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को जीरो कट के साथ पास किया है।
यह सर्टिफिकेट मिलने का मतलब यह है कि इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं और 13 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी।
बता दें 'भूल चूक माफ' की अवधि 2 घंटे और 1 मिनट है।
भूल चूक माफ
वामिका गब्बी के साथ बनी है राजकुमार की जोड़ी
रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' के निर्देशन की करण शर्मा ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।
इस फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है। यह पहला मौका है, जब राजकुमार और वामिका किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।
फिल्म में राजकुमार ने रंजन तो वामिका ने तितली का किरदार निभाया है।