वरुण धवन की 'बेबी जॉन' में नजर आएंगी कीर्ति सुरेश, जन्मदिन पर हुआ आधिकारिक ऐलान
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री कीर्ति सुरेश आज यानी 17 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं।
इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, वरुण धवन की आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' की स्टार कास्ट में कीर्ति शामिल हो गई हैं।
पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थीं, लेकिन अब कीर्ति के जन्मदिन पर इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है।
इस फिल्म के जरिए कीर्ति बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
बेबी जॉन
कब रिलीज होगी फिल्म?
जियो स्टूडियोज ने कीर्ति को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'कीर्ति सुरेश को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम 'बेबी जॉन' में आपका जादू देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।'
कीर्ति और वरुण के अलावा वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
'बेबी जॉन' को 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके निर्देशन की कमान कलीज ने संभाली है, वहीं फिल्म कहानी 'जवान' के निर्देशक एटली ने लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Wishing the queen #KeerthySuresh a very Happy Birthday, we cannot wait to witness your magic in #BabyJohn #JyotiDeshpande @MuradKhetani @priyaatlee @Atlee_dir @Varun_dvn @KeerthyOfficial #WamiqaGabbi @bindasbhidu @rajpalofficial @kalees_dir @sumitaroraa @MusicThaman… pic.twitter.com/gRFiCYo8nS
— Jio Studios (@jiostudios) October 17, 2024