Page Loader
'स्त्री 3' के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार, राजकुमार राव ने कहा- हम जल्दबाजी नहीं करेंगे 
'स्त्री 3' के लिए दर्शकों को करना पड़ेगा लंबा इंतजार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rajkummar_rao)

'स्त्री 3' के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार, राजकुमार राव ने कहा- हम जल्दबाजी नहीं करेंगे 

Dec 09, 2024
10:13 am

क्या है खबर?

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इसने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। 'स्त्री 2' 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की दूसरी किस्त है। अब प्रशंसक इस फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, राजकुमार ने 'स्त्री 3' पर बड़ा अपडेट साझा किया है।

बयान

राजकुमार ने कही ये बात 

न्यूज 18 के साथ एक बातचीत में राजकुमार ने कहा, "फिल्म 'स्त्री 3' निश्चित रूप से बन रही है, लेकिन जल्दबाजी में नहीं। दर्शकों के लिए इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू नहीं होगी।" उन्होंने आगे कहा, "कभी-कभी एक फिल्म अच्छी चलती है और आप उसका दूसरा या तीसरा भाग बनाकर उसका फायदा उठाना चाहते हैं। हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते। इसलिए 'स्त्री 2' बनाने में हमें 6 साल लग गए।"

स्त्री

पैसा वसूल थी 2018 में आई 'स्त्री' 

2018 में आई 'स्त्री' में राजकुमार और श्रद्धा मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में विजय राज और पंकज त्रिपाठी भी नजर आए थे। फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश के चंदेरी नाम के गांव की है। इस गांव के हर घर की दीवार पर लाल स्याही से 'ओ स्त्री कल आना' लिखा होता है। फिल्म ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था। 14 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये कमाए थे।