साउथ की इन 5 फिल्मों के हिंदी रीमेक रहे सुपरहिट, अब अगला नंबर 'बेबी जॉन' का
दक्षिण भारतीय सिनेमा की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। उनकी लोकप्रियता देख बॉलीवुड में भी उन फिल्मों की सफलता को भुनाया गया। वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' भी साउथ की हिट फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है, जिसमें वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश नजर आएंगी। इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। इसकी रिलीज से पहले आइए साउथ की उन फिल्मों के हिंदी रीमेक पर नजर डालें, जो सुपरहिट रहे।
'गजनी'
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' इसी नाम से आई तमिल फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म में आमिर ने एक ऐसे बिजनेसमैन का किरदार निभाया था, जो शार्ट टर्म मेमोरी लॉस जैसी समस्या से पीड़ित है और वो 15 मिनट से अधिक कुछ भी याद नहीं रख सकता। 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 232 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
'कबीर सिंह'
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'कबीर सिंह' पर भले ही महिला विरोधी होने के आरोप लगे, लेकिन विवादाें के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोबड़तोड़ कमाई की। यह फिल्म साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा की हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक थी। हिंदी रीमेक का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये था और इसने करीब 380 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
'सिंघम'
इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, जो 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' की तीसरी किस्त है। यह साल 2010 में इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक था। 'सिंघम' बनाने में 40 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, वहीं बॉक्स ऑफिस पर इसने 157 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अजय देवगन फिल्म के हीरो थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
'दृश्यम' और 'वॉन्टेड'
अजय की 'दृश्यम' इसी नाम से आई मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक थी, लेकिन साउथ से कहीं ज्यादा प्यार इसे बॉलीवुड में मिला। 38 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने लगभग 147 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर है। उधर ZEE5 पर मौजूद तेलुगू फिल्म 'पोकिरी' का हिंदी रीमेक वॉन्टेड सलमान खान का करियर पटरी पर लेकर आया था। 35 करोड़ रुपये फिल्म का बजट था और इसने 90 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।
कब रिलीज हो रही 'बेबी जाॅन'?
'बेबी जॉन' इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म के विलेन जैकी श्रॉफ हैं, जो पर्दे पर वरुण के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे। राजपाल यादव भी फिल्म से जुड़े हैं। फिल्म दर्शकों को एक बेहद रोमांचक सफर पर लेकर जाएगी।