अलविदा 2024: अल्लू अर्जुन समेत इस साल इन अभिनेताओं की फिल्मों का दुनियाभर में बजा डंका
साल 2024 में कई छोटी-बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच आईं। कुछ दर्शकों की कसाैटी पर खरी उतरीं तो कुछ को दर्शकों ने नकार दिया। कुछ ऐसी रहीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। उसी तरह से कुछ अभिनेताओं के लिए यह साल शानदार सबित हुआ। इस मामले में अल्लू अर्जुन सबसे ऊपर हैं। आइए जानें इस साल के उन अभिनेताओं के बारे में, जो पर्दे पर छाए रहे और जिनकी फिल्मों ने दुनियाभर में जमकर नोट छापे।
अल्लू अर्जुन (पुष्पा 2)
अल्लू की इस साल केवल एक फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज हुई और एक ही फिल्म से उन्होंने दुनियाभर में तहलका मचा दिया। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 19.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1,109.85 करोड़ रुपये हो गया है। उधर दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,508 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
प्रभास (कल्कि 2898 AD)
इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म दी है सुपरस्टार प्रभास ने। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी प्रभास की भी यही इकलौती फिल्म 2024 में पर्दे पर आई, जिसमें न सिर्फ प्रभास की तारीफ हुई, बल्कि इसके जबरदस्त VFX की भी तारीफ हुई। अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने भी इसमें अहम भूमिकार निभाई। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,200 करोड़ रुपये कमाए। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
राजकुमार राव (स्त्री 2)
इस साल फिल्म 'स्त्री 2' ने भी खूब धमाल मचाया और इसी के साथ अभिनेता राजकुमार राव भी 2024 के टॉप 5 अभिनेताओं में शुमार हो गए। इस साल उनकी 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और 'श्रीकांत' जैसी फिल्में भी आईं, लेकिन 'स्त्री 2' ने कमाल कर दिया। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
अजय देवगन (शैतान) और कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
अजय देवगन इस साल 'शैतान', 'मैदान', 'औरों में कहां दम था', 'नाम' और 'सिंघम अगेन' जैसी 5 फिल्में लाए, लेकिन 'शैतान' जैसा आंतक बॉक्स ऑफिस पर किसी ने नहीं मचाया। 60 से 65 करोड़ रुपये के बीच में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 211 करोड़ रुपये कमाए। उधर अभिनेता कार्तिक आर्यन 'चंदू चैंपियन' और 'भूल भुलैया 3' लाए। उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' 150 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने दुनियाभर में लगभग 417 करोड़ रुपये कमाए थे।