फिल्म 'बेबी जॉन' से वरुण धवन की नई झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा टीजर
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अभिनेत वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान एटली ने संभाली है, जिन्होंने बीते साल शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी।
अब 'बेबी जॉन' ने वरुण की नई झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
बेबी जॉन
कल रिलीज होगा फिल्म का टीजर
मोशन पोस्टर साझा करते हुए निर्माताओं ने बताया कि 'बेबी जॉन' का टीजर कल यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
'बेबी जॉन' में वरुण की जोड़ी पहली बार वामिका गब्बी के साथ बनी है। कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'बेबी जॉन' इस साल क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह एटली और वरुण के बीच पहला सहयोग है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मोशन पोस्टर
Are you REAAAAADDDDY, Baby 🪓💥 Don't miss the exclusive #BabyJohnTasterCut, only in theaters from 1st November.#JyotiDeshpande @MuradKhetani @priyaatlee @Atlee_dir @Varun_dvn @KeerthyOfficial #WamiqaGabbi @bindasbhidu @rajpalofficial @kalees_dir @sumitaroraa @MusicThaman… pic.twitter.com/qR3XzHm7oO
— Jio Studios (@jiostudios) October 31, 2024