
'कुली' के लिए रजनीकांत को मिल रही इतनी मोटी रकम, आमिर खान की फीस भी जानिए
क्या है खबर?
सुपरस्टार रजनीकांत काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'कुली' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान लोकेश कनगराज ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
रजनीकांत के साथ इस फिल्म में अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब रजनीकांत और नागार्जुन की फीस का खुलासा हो गया है।
फीस
रजनीकांत की फीस 260 करोड़ रुपये
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'कुली' को लगभग 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है।
इस फिल्म के लिए निर्माताओं से रजनीकांत 260 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि नागार्जुन को इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अभिनय करने के लिए 24 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।
अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी फिल्म 'कुली' का हिस्सा हैं और इसके लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
कुली
आमिर खान निभाएंगे मेहमान भूमिका
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी एक शानदार कैमियो भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए उन्हें 25 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।
बता दें कि यह फिल्म लोकेश और रजनीकांत के बीच पहला सहयोग है और दोनों की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रजनीकांत फिल्म में 'देवा' नाम के व्यक्ति का किरदार निभाएंगे।
इस फिल्म में श्रुति हासन और सत्यराज जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में दिखने वाले हैं।