
आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' की रिलीज पर लिया बड़ा फैसला, अपनाएंगे ये धांसू मॉडल
क्या है खबर?
आमिर खान पिछले कुछ समय से फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। आए दिन उनकी इस फिल्म से जुड़ी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
आमिर ने अब अपनी इस फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
आमिर ने 'सितारे जमीन पर' को दर्शकों तक पहुंचाने के बारे में जो सोचा है, वो डिजिटल और फिल्मी दुनिया में क्रांति ला देगा।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
चिंता
आमिर ने फिल्मकारों पर कसा था तंज
आमिर ने हाल ही उन फिल्मकारों पर तंज कसा था, जो अपनी फिल्म के सिनेमाघरों में आने के 4 हफ्ते बाद ही किसी OTT प्लेटफॉर्म से सौदा कर लेते हैं।
उन्होंने बताया था कि अब दर्शक इसी वजह से सिनेमाघरों से मुंह फेर रहे हैं और घर बैठकर OTT पर फिल्म देखना चाहते हैं। लिहाजा फिल्में कमाई नहीं कर रही हैं। अब वह 'सितारे जमीन पर' के जरिए OTT रिलीज के इसी नियम को तोड़ने की तैयारी में हैं।
फैसला
'सितारे जमीन पर' को यूट्यूब पर पे-पर-व्यू पर रिलीज करेंगे आमिर
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सितारे जमीन पर' को कैसे ज्यादा ये ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना है, इस पर आमिर एक ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं, जिसके बारे में पहले कभी किसी ने नहीं सोचा।
दरअसल, आमिर अब अपनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के 2 महीने बाद यूट्यूब पर पे-पर-व्यू (PPV) मॉडल पर रिलीज करेंगे। इससे दर्शकों की जेब तो ढीली होगी, लेकिन आमिर को जरूर फायदा होगा, जो इस फिल्म के निर्माता भी हैं।
रणनीति
फिल्म के लिए नया मॉडल लॉन्च करेंगे आमिर
एंटरटेनमेंट पोर्टल को एक सूत्र ने बताया, "आमिर हमेशा से ही नई-नई और लीक से हटकर चीजें करने के लिए जाने जाते रहे हैं। सिर्फ कंटेंट ही नहीं, वो इस चीज पर भी ध्यान देते हैं कि फिल्मों को कैसे दर्शकों तक पहुंचाया जाए। फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ वह एक नया मॉडल लॉन्च करने जा रहे हैं, जहां फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और व्यूअर्स किसी सब्सक्रिप्शन के पचड़े में भी नहीं फंसेंगे।"
मॉडल
पे-पर-व्यू स्ट्रीमिंग मॉडल है क्या?
अगर यह मॉडल काम कर जाता है तो इससे निर्माताओं के लिए पैसे कमाने का नया रास्ता खुल जाएगा।
यह एक ऐसा मॉडल है, जिसमें दर्शक किसी चैनल को सब्सक्राइब नहीं करते, लेकिन उस पर कोई इवेंट या फिल्म देखने के लिए एक खास शुल्क चुकाते हैं।
पे-पर-व्यू में भी फिल्में OTT पर ही स्ट्रीम की जाएंगी। जिस तरह सिनेमाघर में जाकर फिल्म का टिकट खरीदना पड़ता है, वैसे ही घर पर भी फिल्म देखने के लिए पैसे देने होंगे।
जानकारी
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर'
पिछले दिनों 'सितारे जमीन पर' से आमिर की पहली झलक सामने आई थी। इसके जरिए आमिर 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका निभाने वाली है। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में आएगी।