
विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज पर केस, सट्टेबाजी से जुड़ा है मामला
क्या है खबर?
राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मंचू लक्ष्मी सहित करीब 25 मशहूर हस्तियों के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने FIR दर्ज की है।
इन पर कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने का आरोप है। तेलगांना पुलिस ने जिन लोगों पर मामला दर्ज किया है, उनमें साउथ के 6 सितारे शामिल हैं।
खबर है कि 32 वर्षीय व्यवसायी फणींद्र शर्मा ने याचिका दायर की थी। इसके आधार पर हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है।
आरोप
सट्टेबाजी एप का प्रचार करने का आरोप
FIR के मुताबिक, राणा दुग्गुबाती, मंचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, विजय देवरकोंडा और प्रणिता और अन्य 18 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स सट्टेबाजी एप्स को बढ़ावा दे रहे हैं।
इससे पहले करीब हफ्तेभर पहले ही पंजागुट्टा पुलिस ने कथित तौर पर सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने के आरोप में इमरान खान, हर्ष साई, टेस्टी तेजा, किरण गौड़, विष्णु प्रिया, श्यामला, रितु चौधरी, बंडारू शेषयानी सुप्रिता, अजय, सनी और सुधीर सहित 11 फिल्मी हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज किए थे।