'नयनतारा बियॉन्ड द फेयरी टेल' का ट्रेलर रिलीज, तापसी पन्नू समेत ये सितारे आए नजर
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। पिछले कुछ समय से उनकी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' खूब सुर्खियां बटोर रही हैे। पिछले दिनों इसका एक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें बताया गया था कि 9 नवंबर को डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज होगा। अब आखिरकार ट्रेलर जारी हो गया है, जिसमें नयनतारा के निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्से सामने आए हैं।
तापसी, राणा दग्गुबाती और नागार्जुन ने खोले नयनतारा के राज
ट्रेलर में नयनतारा के दोस्तों और साथी कलाकारों के साथ की गई खास बातचीत शामिल की गई है, जिनमें राणा दग्गुबत्ती, तापसी पन्नू और नागार्जुन अक्किनेनी और उनके पति व फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन शामिल हैं। ट्रेलर बतौर कलाकार उनके काम और एक बेटी, बहन, पत्नी और मां के रूप में उनकी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव और बदलावों को सामने लाती है। नयनतारा कैसे लेडी सुपरस्टार बनीं, ट्रेलर में इसकी झलक भी देखने को मिल रही है।
18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री
बता दें कि नयनतारा की यह डॉक्यूमेंट्री OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। पिछले दिनों नेटफ्लिक्स ने इससे नयनतारा का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर लिखा था, 'एक स्टार पर्दे पर और एक स्टार पर्दे से बाहर। 18 नवंबर को 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' देखें केवल नेटफ्लिक्स पर।' इस डॉक्यूमेंट्री में सरोगेसी के जरिए नयनतारा के मां बनने और उससे जुड़े विवाद को भी दिखाया जाएगा। बता दें कि नयनतारा ने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था।
नयनतारा ने यूं किया अपने प्रशंसकों का शुक्रिया
ट्रेलर के वीडियो में नयनतारा कह रही हैं, मैंने अपने जीवन का बहुत कुछ स्क्रीन पर साझा किया है, लेकिन यह डॉक्यूमेंट्री प्रशंसकों के लिए मेरा उपहार है। उन्हें इसके जरिए मेरे जीवन से जुड़े उन अध्यायों से परिचित होने का मौका मिलेगा, जिन्होंने मुझे आकार दिया। मैं अपने प्रशंसकों को अपनी दुनिया के इस पक्ष को दिखाने के लिए उत्साहित हूं। इयर के साथ मैं हर कदम पर मेरे साथ रहने के लिए उनको धन्यवाद कहना चाहती हूं।
'जवान' से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं नयनतारा
अभिनेत्री और निर्माता नयनतारा साउथ में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 12 से 15 करोड़ रुपये लेती हैं। शाहरुख खान की 'जवान' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके लिए उन्हें लगभग 35 करोड़ रुपये मिले थे। पिछले दो दशक में 70 से ज्यादा फिल्में कर चुकीं नयनतारा को सर्वश्रेष्ठ तमिल और सर्वश्रेष्ठ मलयालम अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है।
फोर्ब्स इंडिया में अपनी जगह बनाने वाली पहली अभिनेत्री
नयनतारा 2018 में फोर्ब्स इंडिया में जगह बनाने वाली दक्षिण भारतीय सिनेमा की एकमात्र अभिनेत्री थीं। नयनतारा अभिनय जगत में कदम रखने से पहले मॉडलिंग करती थीं। उनके मॉडलिंग असाइनमेंट देखकर ही फिल्म निर्माता सथ्यन एंथिकैड ने फिल्म 'मनासिनक्कारे' के लिए उनसे संपर्क किया था।