मिथुन चक्रवर्ती से आर माधवन तक, अपनी फिल्मों के रीमेक में भी दिखे ये सितारे
भारतीय सिनेमा में फिल्मों के रीमेक बनने का चलन सालों से चला आ रहा है। आने वाले दिनों में भी कई रीमेक फिल्में दर्शकों के बीच होंगी। अमूमन फिल्मों के रीमेक में मूल सितारे नजर नहीं आते। अक्सर रीमेक नए सितारों को लेकर बनाए जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जिनमें मूल कलाकार ही नजर आए और खास बात यह है कि रीमेक ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की।
मिथुन चक्रवर्ती
इस फेहरिस्त में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी शुमार है, जिन्होंने साल 2012 में फिल्म ओह माय गॉड में साधु बाबा का किरदार निभाया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद मिथुन दा ने साल 2015 में गाेपाला गोपाला नाम की एक तेलुगु फिल्म में भी काम किया, जो ओह माय गाॅड का रीमेक थी। 12 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 88 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
सोनू सूद
सलमान खान की साल 2010 में आई फिल्म 'दबंग' में सोनू सूद विलेन बने थे और उनकी खलनायकी पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरी ओर दबंग के साल 2011 में आए तमिल रीमेक 'ओस्थे' में भी सोनू ने ही अपनी खलनायकी का दम दिखाया और सबका दिल जीत लिया। 'ओस्थे' ने भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की थी।
असिन
असिन भले ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकी हों, लेकिन उनके चाहनेवाले इंडस्ट्री में आज भी मौजूद हैं। असिन ने आमिर खान अभिनीत 'गजनी' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो उनकी ही तमिल फिल्म 'गजनी' का हिंदी रीमेक थी। मूल और रीमेक दोनों फिल्म में उन्होंने हीरोइन का किरदार निभाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। हिंदी भाषा की 'गजनी' ही वो पहली भारतीय फिल्म थी, जिसने भारत में 100 कराेड़ी क्लब की शुरुआत की थी।
आर माधवन और प्रकाश राज
अभिनेता आर माधवन ने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उन्होंने 'मैडी' की भूमिका निभाई थी। 'रहना है तेरे दिल में' तमिल फिल्म 'मिन्नाले' की हिंदी रीमेक थी, जिसमें मुख्य भूमिका माधवन ने ही निभाई थी। दूसरी ओर अभिनेता प्रकाश राज ने तमिल फिल्म 'पोक्किरी' में विलेन का किरदार निभाया था। सलमान की फिल्म 'वांटेड' इसी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है और इसमें भी प्रकाश ही नकारात्मक भूमिका में नजर आए थे।