राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन का ऐलान, टीजर हो गया रिलीज
क्या है खबर?
वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज 'राणा नायडू' को काफी पसंद किया गया था। एक्शन से भरपूर यह सीरीज 10 मार्च, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसमें कुल 10 एपिसोड थे।
काफी समय से दर्शक 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। दरअसल, 'राणा नायडू 2' का आधिकारिक ऐलान हो गया है।
'राणा नायडू' के दूसरे सीजन का टीजर भी सामने आ गया है।,
ऐलान
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'राणा नायडू 2' का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। फिलहाल इस सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'अब होगी तोड़फोड की शुरुआत मामू, क्योंकि ये राणा नायडू का स्टाइल है।'
इस सीरीज में सुचित्रा पिल्लई, रजनी बसुमतारी, गौरव चोपड़ा, अर्जुन रामपाल और सुरवीन चावला जैसे सितारे अपने-अपने किरदार को दोहराएंगे। टीजर में सितारों की झलक दिख रही है। इसके निर्देशन की कमान सुपर्ण वर्मा और करण अंशुमान ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Ab hogi todfod ki shuruvaat mamu, kyun ki ye Rana Naidu ka style hai 👊.
— Netflix India (@NetflixIndia) February 3, 2025
Watch Rana Naidu Season 2, out in 2025, only on Netflix #RanaNaiduS2#RanaNaiduS2OnNetflix #NextOnNetflixIndia pic.twitter.com/AKzezumPzN