रणबीर कपूर ने विजय देवरकोंडा से मिलाया हाथ, इस फिल्म के लिए आए साथ
क्या है खबर?
विजय देवरकोंडा ने अपने करियर में कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन 'अर्जुन रेड्डी' में उनका जबरदस्त अंदाज दर्शकों को सबसे ज्यादा भाया।
अब ऐसा ही कुछ कमाल एक बार फिर विजय अपनी अगली फिल्म में करने वाले हैं। इसका नाम फिलहाल 'VD 12' रखा गया है। अब खबर है कि बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं, जिसके बाद इसे लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
रिपोर्ट
टीजर के लिए रिकॉर्डिंग कर चुके रणबीर
खबर है कि रणबीर ने 'VD 12' के टीजर को अपनी आवाज दी है। बीते दिन उन्होंने मुंबई में इसकी रिकॉर्डिंग की।
फिल्म में एक ओर जहां विजय का जबरदस्त अवतार देखने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, वहीं रणबीर के फिल्म से जुड़ने के बाद इसके टीजर को लेकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है।
टीजर 12 फरवरी को रिलीज होने वाला है। टीजर के साथ-साथ इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के नाम का भी ऐलान हो जाएगा।
रिलीज तारीख
कब रिलीज होगी फिल्म?
यह फिल्म 28 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'VD12' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख पाएंगे। नेटफ्लिक्स ने खुद पिछले दिनों यह घोषणा की थी।
'VD12' के निर्देशन की कमान गौतम तिन्नानुरी ने संभाली है।
इस फिल्म में खूब हिंसा और खून-खराबा देखने को मिलेगा।
तारीफ
रणबीर के प्रशंसक हैं विजय
विजय शुरू से ही रणबीर के प्रशंसक रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "भारत में मैं 2 कलाकारों से बेहद प्रभावित हूं। एक हैं धनुष और दूसरे हैं रणबीर। ये दोनों ही मेरी प्रेरणा है। जब मैं हताश होता हूं या बुरे दौर से गुजर होता हूं तो मैं इन दोनों का सिनेमा देखता हूं और फिर मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इनके अलावा नानी भी मुझे पसंद हैं, लेकिन धनुष और रणबीर मेरे आदर्श हैं।"
आगामी फिल्में
रणबीर की आने वाली फिल्में
रणबीर को पिछली बार साल 2023 में फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था। फिल्म में रणबीर के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। इसमें उनके साथ पहली बार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आई थीं। दिलचस्प बात यह है कि रश्मिका और विजय की डेटिंग की खबरों से चर्चाओं का बाजार गर्म है।
बहरहाल, रणबीर आने वाले दिनों में फिल्म 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे। 'लव एंड वॉर' भी उनके खाते से जुड़ी है।