
पृथ्वीराज सुकुमारन ही नहीं, इन साउथ अभिनेताओं ने भी बॉलीवुड फिल्मों में खलनायिकी दिखा किया हैरान
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सितारे और बॉलीवुड कलाकार एक-दूसरे के साथ फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं।
जहां बॉलीवुड के कई अभिनेताओ ने साउथ फिल्मों में खलनायिकी दिखाई है, वहीं कई दक्षिण अभिनेता ने भी बॉलीवुड में खलनायक बन फिल्मी हीरो को टक्कर दी है।
पृथ्वीराज सुकुमारन 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार- टाइगर श्रॉफ से टकराने के लिए तैयार हैं। इससे पहले भी कई अभिनेता हिंदी फिल्मों में खलनायक बन चुके हैं।
चलिए जानते हैं उनके बारे में।
#1
प्रकाश राज
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है। अभिनेता के अभिनय को देखकर लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं।
प्रकाश ने फिल्मों में हर तरह का किरदार निभाया, लेकिन खलनायक के रूप में उन्होंने गहरी छाप छोड़ी है। अभिनेता को 'वांटेड', 'सिंघम', 'दबंग 2' और 'पुलिसगिरी' जैसी फिल्मों में खलनायक बने देखा गया।
इनमें अभिनेता सलमान खान और अजय देवगन जैसे सितारों से टकराते दिखे थे।
#2
राणा दग्गुबाती
'बाहुबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में भल्लालदेव की नाकारात्मक भूमिका निभाकर पूरे देश के दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले राणा दग्गुबाती भी हिंदी फिल्म में खलनायक बनकर धमाल मचा चुके हैं।
राणा को अक्षय, बॉबी देओल और रितेश देशमुख की फिल्म 'हाउसफुल 4' में खलनायक बने देखा गया था। वह राजा गामा के रूप में सभी के दिलों को छूने में कामयाब रहे थे।
दर्शकों और समीक्षकों दोनों के द्वारा ही अभिनेता के काम की सराहना की गई थी।
#3
विजय सेतुपति
साउथ के फिल्मी जगत के प्रसिद्ध अभिनेता विजय सेतुपति की लोकप्रियता अब महज दक्षिण तक सीमित नहीं रही है। अभिनेता ने हिंदी फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाकर बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
विजय कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें से एक शाहरुख खान की 'जवान' भी है। ब्लॉकबस्टर फिल्म में विजय ने काली गायक्वाड का किरदार निभाया था, जो नकारात्मक था।
उनके अभिनय की सभी ने तारीफ की थी।
#4
जगपति बाबू और नासर
दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाने वाले जगपति बाबू ने सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने नागेश्वर का किरदार निभाया है, जो विलेन होता है। हमेशा की तरह उनका अभिनय सबको पसंद आया था।
साउथ फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाने वाले नासर का नाम भी इस सूची में शुमार है। अभिनेता ने अक्षय की 'राउडी राठौर' में खलनायक बनकर दमखम दिखाया था।