
विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज पर केस, सट्टेबाजी से जुड़ा है मामला
क्या है खबर?
राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मंचू लक्ष्मी सहित करीब 25 मशहूर हस्तियों के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने FIR दर्ज की है।
इन पर कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने का आरोप है। तेलगांना पुलिस ने जिन लोगों पर मामला दर्ज किया है, उनमें साउथ के 6 सितारे शामिल हैं।
खबर है कि 32 वर्षीय व्यवसायी फणींद्र शर्मा ने याचिका दायर की थी। इसके आधार पर हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है।
आरोप
सट्टेबाजी एप का प्रचार करने का आरोप
FIR के मुताबिक, राणा दुग्गुबाती, मंचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, विजय देवरकोंडा और प्रणिता और अन्य 18 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स सट्टेबाजी एप्स को बढ़ावा दे रहे हैं।
इससे पहले करीब हफ्तेभर पहले ही पंजागुट्टा पुलिस ने कथित तौर पर सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने के आरोप में इमरान खान, हर्ष साई, टेस्टी तेजा, किरण गौड़, विष्णु प्रिया, श्यामला, रितु चौधरी, बंडारू शेषयानी सुप्रिता, अजय, सनी और सुधीर सहित 11 फिल्मी हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज किए थे।
उल्लंघन
कानूनों और नियमों का सीधा उल्लंघन
सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता, 'गेमिंग एक्ट' और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, ये अवैध सट्टेबाजी एप प्लेटफॉर्म कानूनों और नियमों का सीधा उल्लंघन कर रहे हैं।
विशेष रूप से 1867 के सार्वजनिक जुआ अधिनियम का उल्लंघन हो रहा है। इसके चलते लोगों में कम समय में जोखिमभरे तरीके से पैसा कमाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है और इस तरह का व्यवहार समाज को नुकसान पहुंचाता है।
माफी
कुछ हस्तियों ने मांगी माफी
बढ़ती जांच के बीच, सुरेखा वाणी, सुप्रिता, रितु चौधरी और गेटअप श्रीनू सहित कई तेलुगू टीवी हस्तियों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने में अपनी पिछली भागीदारी को स्वीकार किया है। उन्होंने दावा किया कि वो उस समय नकारात्मक परिणामों से अनजान थे।
M9 न्यूज के अनुसार, सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने से लेकर फिर माफी मांगने तक इनमें जो अचानक परिवर्तन आया, उसके कारण इनकी काफी किरकिरी भी हुई।
वर्कफ्रंट
विजय अपनी फिल्म तो राणा का ये शो रहा चर्चा में
काम के मोर्चे पर बात करें तो विजय अपनी नई फिल्म 'किंगडम' को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं।
हाल ही में इस फिल्म का टीजर सामने आया है, जिसे लोगों ने पसंद किया। ये फिल्म 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है वहीं राणा अपने शो 'द राणा दग्गुबाती शो' की वजह से चर्चा में चल रहे थे। उनका ये शो नवंबर 2024 में शुरू हुआ था, जो जनवरी 2025 तक अमेजन प्राइम वीडियो पर चला।