तेलंगाना: कांस्टेबल के दूसरी जाति में शादी करने से नाराज था भाई, सड़क पर हत्या की
क्या है खबर?
तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक 28 वर्षीय महिला कांस्टेबल की उसके भाई ने सड़क पर हत्या कर दी। आरोपी भाई अपनी बहन के दूसरी जाति में शादी करने से नाराज था।
घटना जिले के इब्राहिमपट्टनम इलाके में सोमवार सुबह हुई है। पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल नागमणि हयातनगर थाने में तैनात थीं।
आरोपी भाई परमेश ने अपनी बहन की हत्या के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
ऑनर किलिंग
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि 21 नवंबर को नागमणि ने यदागिरिगुट्टा में श्रीकांत नाम के युवक से शादी की थी, जो दूसरी जाति का है। इससे नागमणि का परिवार नाराज और भाई परमेश ने जानलेवा धमकी थी।
इसके बाद पुलिस ने परमेश और परिवार के सदस्यों को थाने बुलाया और शादी में रोड़ा न बनने को कहा, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी परमेश धमकियां देता रहा।
इसके बाद श्रीकांत और नागमणि इब्राहिमपट्टनम में रह रहे थे।
हत्या
भाई ने कैसे की बहन की हत्या?
सोमवार को श्रीकांत अपने काम से बाहर निकल गए, तब नागमणि थाने के लिए तैयार हो रही थीं। इसी समय परमेश उनके घर पहुंच गया और नागमणि पर हमला किया।
नागमणि स्कूटी से जा रही थीं, तभी परमेश ने कार से उसका पीछा किया और रायपोल के पास जोरदार टक्कर मार दी। नागमणि के स्कूटी से गिरने के बाद परमेश ने कुल्हाड़ी से बहन को लहूलुहान कर दिया।
नागमणि की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद परमेश थाने पहुंचा।
विवाद
भाई-बहन के बीच चल रहा था संपत्ति का विवाद
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, नागमणि और उसके भाई के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर भी विवाद चल रहा था। पुलिस ने बताया कि नागमणि और परमेश के माता-पिता नहीं हैं।
पुलिस का कहना है कि श्रीकांत के पास किसी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं है, जिससे यह पता चल सके कि उसने नागमणि से विवाह किया था।
पुलिस का कहना है कि वह ऑनर किलिंग और संपत्ति विवाद के कोण से जांच कर रही है, जल्द खुलासा होगा।
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद मौके पर जमा भीड़
Rangareddy, Telangana: Female constable Nagamani was murdered on the Rayaprolu-Manneguda road in Ibrahimpatnam Mandal, Rangareddy district. A resident of Rayapolu, she was working at Hayathnagar Police Station and had recently had a love marriage pic.twitter.com/rQmi6IHZ9B
— IANS (@ians_india) December 2, 2024