
IPL 2025: केएल राहुल शुरुआती मैचों में क्यों नहीं खेलेंगे? जानिए इसके पीछे का कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च (शनिवार) से होना है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) इस सीजन अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलेगी।
हालांकि, उनके प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल शुरुआती मुकाबलों से बाहर होंगे। इसका खुलासा ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने किया है।
स्टार्क DC की टीम का हिस्सा हैं और अभी टीम के साथ हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
कारण
राहुल के नाम खेलने का क्या है कारण?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल पिता बनने वाले हैं। इसी कारण वह शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे।
हीली ने एक इंटरव्यू के दौरान राहुल को लेकर कहा, "यह देखना दिलचस्प होगा कि हैरी ब्रूक की जगह कौन खेलने उतरेगा। उनके पास राहुल हैं, जो शायद मुझे लगता है कि पहले कुछ मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। वे अपने बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं, जो कि वास्तव में बहुत शानदार है।"
कप्तान
ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा थे राहुल
DC अपने पहले 2 मैचों के लिए वाइजैक जाने से पहले दिल्ली में एक छोटा ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया था।
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर मैकगर्क, स्टार्क और राहुल जैसे प्रमुख खिलाड़ी इस कैंप का हिस्सा बने थे।
राहुल को DC कप्तान बनाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। ऐसे में उनकी जगह अक्षर कप्तान बने। राहुल को 14 करोड़ रुपये में नीलामी के दौरान DC ने अपने साथ जोड़ा था।
फॉर्म
शानदार रहा है राहुल का IPL करियर
राहुल ने अब तक 132 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 45.46 की औसत और 134.60 की स्ट्राइक रेट से 4,683 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उनके बल्ले से 4 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134* रन रहा है।
IPL 2024 में इस खिलाड़ी ने 14 मुकाबले खेले थे और इसकी 14 पारियों में 136.12 की स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे।
IPL 2024 में राहुल LSG टीम के कप्तान थे।
चैंपियंस
अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं राहुल
राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 34 रन बनाए थे और भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाई थी।
इस टूर्नामेंट में राहुल को मैच फिनिशर की भूमिका में भारतीय टीम ने इस्तेमाल किया, जिसमें उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।
उन्होंने 4 पारियों में 140.00 की औसत के साथ 140 रन बनाए। वह विकेटकीपिंग भी करते हुए नजर आए थे।