राम गोपाल वर्मा बोले- श्रीदेवी को गिरफ्तार करेगी तेलंगाना पुलिस? तब तो 3 लोग मरे थे
पिछले दिनों जब 'पुष्पा 2' के स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई तो सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। उधर अल्लू के चाहनेवालों ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की, वहीं इस पर राजनीतिक घमासान भी खूब कहा। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने इस गिरफ्तारी की आलोचना की और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर जमकर निशाना साधा। हाल ही में वर्मा ने सोशल मीडिया पर कहा कि अल्लू की गिरफ्तारी का हर स्टार को पुरजोर विरोध करना चाहिए।
वर्मा ने अपनी फिल्म क्षण क्षणम की शूटिंग का दिया उदाहरण
वर्मा ने एक्स पर लिखा, 'हर स्टार को अल्लू की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध करना चाहिए, क्योंकि किसी भी सितारे के लिए चाहे वो फिल्म स्टार हो या राजनीतिक स्टार, क्या उनके लिए इतना लोकप्रिय होना अपराध है? मेरी फिल्म 'क्षण क्षणम' की शूटिंग में श्रीदेवी को देखने आई लाखों की भीड़ में 3 लोगों की मौत हुई थी। तो क्या तेलंगाना पुलिस अब श्रीदेवी को गिरफ्तार करने के लिए स्वर्ग जाएगी?
ट्रोलिंग का शिकार हुए वर्मा
निर्देशक के इस पोस्ट पर कुछ लोग उनका समर्थन तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उनकी फिरकी लेते हुए लिखा, 'वो सब ठीक है, पर ये बताओ कि तुम्हें लगता है कि श्रीदेवी स्वर्ग में है?' उधर एक लिखते हैं, 'कानून सबके लिए बराबर है भाई। चाहे कोई मशहूर हस्ती हो या कहीं का राजा हो।' एक ने पूछा, 'तिल का ताड़ न बनाओ। अपने पोस्ट में सीधे रेवंत रेड्डी को टैग क्यों नहीं कर लेते?'
राम गोपाल वर्मा का पाेस्ट
क्यों हुई थी अल्लू की गिरफ्तारी?
इसी 13 दिसंबर को तेलंगाना पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू को जमानत दे दी थी। दरअसल, अल्लू 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां उन्हें प्रशंसक बेकाबू हो गए और इसके चलते फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। महिला की मौत के बाद पुलिस ने अल्लू और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
मृतक महिला के बच्चे से हाल ही में मिले अल्लू के पिता
दिवंगत महिला फैन का बच्चा फिलहाल वेंटिलेटर पर है। अल्लू ने मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये देने का वादा किया है। उनके पिता अल्लू अरविंद ने हाल ही में अस्पताल में बच्चे से मुलाकात की। उन्होंने कहा था, "बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है। संध्या थिएटर के बाहर हुई ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अल्लू की ओर से अस्पताल आया हूं, क्योंकि वह फिलहाल अभी इसलिए अस्पताल नहीं आ सकते हैं, क्योंकि मामला कोर्ट में है।"
बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का जलवा बरकरार
इसी बीच अल्लू की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। 15वें दिन इसने 17.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। भारत में 990.7 करोड़ रुपये ताे दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,508 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।