राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की बढ़ीं मुश्किलें, हैदराबाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
क्या है खबर?
हैदराबाद पुलिस ने फिल्म नगर में डेक्कन किचन होटल में तोड़फोड़ के मामले में साउथ के मशहूर अभिनेता वेंकटेश, उनके भतीजे राणा दग्गुबाती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
FIR में निर्माता सुरेश दग्गुबाती को आरोपी नंबर एक, उनके भाई वेंकटेश दग्गुबाती को आरोपी नंबर 2, सुरेश के बेटे राणा दग्गुबाती को तीसरे आरोपी और राणा के भाई अभिराम दग्गुबाती को चौथे आरोपी के रूप में नामित किया गया है।
विवाद
डेक्कन किचन होटल की तोड़फोड़ से जुड़ा है मामला
हैदराबाद की फिल्म नगर पुलिस ने वेंकटेश, राणा, उनके भाई अभिराम और उनके पिता सुरेश बाबू दग्गुबाती जैसी मशहूर तेलुगु फिल्म हस्तियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
मामला फिल्म नगर स्थित डेक्कन किचन होटल की विवादास्पद तोड़फोड़ से जुड़ा है।
आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, दग्गुबाती परिवार ने फिल्म नगर में अपनी संपत्ति एक व्यवसायी और एक अलग MLA खरीद घोटाले में संदिग्ध नंदा कुमार को पट्टे पर दी थी।
आरोप
नंदा कुमार ने लगाया ये आराेप
नंदा कुमार पट्टे की जमीन पर डेक्कन किचन नाम का होटल चला रहे थे। हालांकि, दग्गुबाती परिवार और नंदा के बीच पट्टा समझौते पर विवाद पैदा हो गया, जिसके बाद यह मामला कोर्ट तक जा पहुंचा।
नंदा ने आरोप लगाया कि दग्गुबाती परिवार ने सिटी सिविल कोर्ट और तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए चोरी की और जुबली हिल्स में उनकी 2 संपत्तियों को अवैध रूप से ध्वस्त कर दिया।
नुकसान
तोड़फोड़ से करोड़ों रुपये का नुकसान
नंदा के मुताबिक, परिवार ने जबरन परिसर में घुस तोड़फोड़ कर 20 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान किया।
शिकायत के बाद कोर्ट ने पुलिस को गहन जांच शुरू करने का निर्देश दिया।
अब सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 448 (अवैध प्रवेश), 452 (किसी घर में चोट, हमला या अनुचित रोकथाम के उद्देश्य से प्रवेश), 458 (रात के समय घर में चोरी या जबरन प्रवेश) और 120B (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शो
पिछले कुछ दिनों से अपने इस शो को लेकर चर्चा में हैं राणा
काम के मोर्चे पर बात करें तो राणा इन दिनों अपने शो 'द राणा दग्गुबाती शो' को लेकर चर्चा में हैं। इस शो को राणा ने अपने बैनर तले बनाया है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर आया। इसकी स्क्रिप्ट भी उन्होंने खुद ही लिखी है।
पिछले दिनों इस शो के फिनाले एपिसोड में राणा के चाचा वेंकटेश, प्रसिद्ध निर्देशक अनिल रविपुडी, और प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश, मीनाक्षी चौधरी जैसे सितारे नजर आए और सभी ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया।