LOADING...
राणा दग्गुबाती ने जारी किया फिल्म 'नागबंधम' का पहला पोस्टर, विराट कर्ण का दिखा धांसू अवतार 
पैन-इंडिया फिल्म 'नागबंधम' का पहला पोस्टर जारी (तस्वीर: एक्स/@viratkarrna)

राणा दग्गुबाती ने जारी किया फिल्म 'नागबंधम' का पहला पोस्टर, विराट कर्ण का दिखा धांसू अवतार 

Jan 13, 2025
11:24 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विराट कर्ण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'नागबंधम' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशक की कमान अभिषेक नामा ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। अब अभिनेता राणा दग्गुबाती ने फिल्म 'नागबंधम' से विराट की पहली झलक साझा की है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। रुद्र के रूप में विराट जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले अभिनेता का ऐसा अवतार आपने नहीं देखा होगा।

पोस्टर

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

राणा ने फिल्म 'नागबंधम' का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'नागबंधम से विराण कर्ण का पहला लुक पेश करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह पहले से ही एक रोमांचक सफर जैसा लग रहा है। पूरी टीम को शुभकामनाएं।' 'नागबंधम' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। वर्तमान में फिल्म की शूटिंग चल रही है। यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर