#NewsBytesExplainer: एमी पुरस्कार को कैसे मिला अपना नाम, कब हुई शुरुआत? जानिए इससे जुड़ी खास बातें
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार को टेलीविजन की दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सम्मानित पुरस्कार माना जाता है।
इस बार सितंबर में एमी पुरस्कार के नामांकन की घोषणा होने के बाद यह सुर्खियों में बना हुआ था क्योंकि 3 भारतीय भी इस रेस में दौड़ रहे थे।
अब 51वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह के विजेताओं के नाम का ऐलान हो गया है।
आइए एमी पुरस्कार का इतिहास और कैसे इसे यह नाम मिला इस बारे में जानते हैं।
इतिहास
पहली बार कब हुआ एमी पुरस्कार का आयोजन?
एमी पुरस्कार एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (ATAS) की ओर से दिया जाता है, जिसकी स्थापना 1946 में सिड कैसिड ने की थी।
25 जनवरी, 1949 को हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में पहले एमी पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें 6 पुरस्कार दिए गए थे।
इसके बाद 1973 में समाचार और डॉक्यूमेंट्री के लिए, 1974 में दिन के समय प्रोग्रामिंग के लिए, 1977 में प्राइम-टाइम प्रोग्रामिंग के लिए और 1979 में खेल के लिए अलग-अलग श्रेणी इसमें शामिल हुईं।
नाम
एमी पुरस्कार को कैसे मिला यह नाम?
1940 के दशक में ATAS को अपने नए पुरस्कार समारोह के लिए नाम की जरूरत थी, जिसको लेकर कई सुझाव सामने आए।
इनमें से 'इमी' नाम सभी को पसंद आया, जिसका इस्तेमाल इमेज-ऑर्थिकॉन कैमरा ट्यूब के वर्णन के लिए होता था। यह ट्यूब टीवी से तस्वीरें लेने के लिए इस्तेमाल होती थी।
हालांकि, एमी की ट्रॉफी का आकार एक महिला जैसा है, जिसके पंख हैं और हाथ में इलेक्ट्रॉन है इसलिए इसका नाम 'इमी' से बदलकर 'एमी' कर दिया गया।
ट्रॉफी
क्या है ट्रॉफी का वजन और बनाने में लगता है कितना समय?
ATAS ने एमी की ट्रॉफी का अंतिम डिजाइन चुनने से पहले 47 प्रस्तावों को खारिज किया था।
इसके बाद ATAS के इंजीनियर लुईस मैकमैनस द्वारा डिजाइन की गई ट्रॉफी को चुना गया, जिसके लिए उनकी पत्नी मॉडल बनी थीं। लुईस को 1949 में एमी पुरस्कार भी मिला था।
शिकागो स्थित एक कंपनी को इस 2 किलो वजन वाली ट्रॉफी को बनाने में साढ़े 5 घंटे लगते हैं। इस पर तांबे, रासायनिक तत्व निकेल, चांदी और सोने की परत चढ़ती है।
भुगतान
विजेताओं को ट्रॉफी के लिए देना पड़ता है अतिरिक्त शुल्क
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ एमी पुरस्कार विजेताओं को अपने घर ट्रॉफी ले जाने के लिए अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ती है।
दरअसल, प्रत्येक ट्रॉफी को बनाने में लगभग 350 डॉलर (लगभग 30,000 रुपये) का खर्च आता है और ऐसे में अगर किसी टीम के विजेताओं की सूची लंबी है और वे सभी ट्रॉफी पाना चाहते हैं तो उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
इसके बाद ही आयोजकों की ओर से सभी विजेताओं को ट्रॉफी मुहैया कराई जाती है।
चयन
कैसे होता है विजेताओं का चयन?
एमी पुरस्कार के लिए केवल ATAS के सदस्य ही मतदान करते हैं। इसमें अभिनेता, अभिनेताओं के लिए और लेखक, लेखकों के लिए, आदि मतदान करते हैं।
इसमें ड्रामा सीरीज, कॉमेडी सीरीज, स्पेशल ड्रामा, लिमिटेड सीरीज, म्यूजिक और कॉमेडी श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं।
इनमें से प्रत्येक श्रेणी में एक सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम और अधिकांश श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री, सहायक अभिनेता और अभिनेत्री, निर्देशक और लेखक का चयन होता है। कुछ श्रेणियों में स्पेशल पुरस्कार भी दिए जाते हैं।
नामांकन
इस बार भारत से इन्हें मिला था नामांकन
एमी पुरस्कार 2023 के लिए 20 देशों के 56 सितारों को 14 श्रेणियों में नामांकन मिला था।
इसमें भारत की ओर से शेफाली शाह को वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में, वहीं जिम सर्भ को वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला था।
इनके अलावा अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास को कॉमेडी शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए नामांकित किया गया था। उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है।
सम्मान
एकता बनीं एमी जीतने वाली पहली भारतीय निर्माता
51वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह में बालाजी टेलीफिल्म्स की सह-संस्थापक एकता कपूर को भी सम्मानित किया गया। उन्हें डायरेक्टोरेट पुरस्कार मिला, जिसे पाने वाली वह पहली भारतीय फिल्म निर्माता बनी हैं।
शेफाली अभिनीत वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' पहली भारतीय सीरीज बनी थी, जिसने एमी अपने नाम किया। इसे 2020 में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज के लिए सम्मान मिला था।
इसके अलावा भारतीय मूल की ब्रिटिश अभिनेत्री आर्ची पंजाबी को 'द गुड वाइफ' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जिस तरह से एमी पुरस्कार टीवी और OTT क्षेत्र की दुनियाभर की प्रतिभाओं का सम्मान करता है, उसी तरह ऑस्कर पुरस्कार फिल्मों के क्षेत्र में मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान है। संगीत क्षेत्र में ग्रैमी पुरस्कार, बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स और अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स शामिल हैं।