आमिर खान के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे दर्शील सफारी, इस फिल्म में नजर आएंगे साथ
क्या है खबर?
आमिर खान के साथ फिल्म 'तारे जमीन पर' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता दर्शील सफारी ने हाल ही में बड़े पर्दे पर वापसी की है।
दर्शील पिछली बार स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'हुकस बुकस' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने युवा क्रिकेटर का किरदार निभाया है।
अब दर्शील 'हुकस बुकस' के साथ 'तारे जमीन पर' के ईशान की छवि को बदलने और आमिर के साथ फिर से 'सितारे जमीन पर' में काम करने को लेकर बात की है।
बयान
अपनी छवि नहीं बदलना चाहते दर्शील
न्यूज 18 संग बातचीत में दर्शील ने बताया कि वह किसी छवि से अलग होने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मैं इस पर गौर नहीं करता। यह प्रक्रिया का एक हिस्सा है। मैं मानता हूं कि आप कड़ी मेहनत के साथ काम करेंगे तो दर्शक आपको खुद पसंद करने लगेंगे।"
अभिनेता कहते हैं कि उनके आने वाली सभी प्रोजेक्ट को देखकर लोगों को याद आएगा कि वह बचपन में कैसे थे, वहीं वह आश्चर्यचकित भी होंगे।
बयान
'तारे जमीन पर' से आज भी जुड़े हैं लोग- दर्शील
जब फिल्म 'तारे जमीन पर' ब्लॉकबस्टर बनी, तब दर्शील 10 साल के थे। ऐसे में वह इसकी सफलता के बारे में सोचने के लिए बहुत छोटे थे, लेकिन आज हर इंटरव्यू में उनसे इस फिल्म को लेकर सवाल पूछा जाता है।
ऐसे में उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह सोचना गलत होगा कि लोग आज भी इस फिल्म के इर्द-गिर्द क्यों घूम रहे हैं। मुझे अहसास है कि यह ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसे लोगों ने पसंद किया और इससे जुड़े हैं।"
वापसी
'सितारे जमीन पर' को लेकर क्या बोले दर्शील?
दर्शील ने कहा कि जब लोग 'तारे जमीन पर' में उनके किरदार पर बात करते हैं तो उन्हें प्रेरणा मिलती है। ऐसे में वह इसी तरह का काम करना चाहते थे और 'हुकस बुकस' के अर्जुन का किरदार उन्हें पसंद आया।
इसके साथ ही दर्शील ने 'सितारे जमीन पर' में आमिर के साथ काम करने को लेकर कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम इस बारे में बात कर सकते हैं। मैं वादा करता हूं कि यह आपको हैरान करेगा।"
कास्ट
फिल्म में आमिर के साथ बनी जेनेलिया की जोड़ी
आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बन रही 'सितारे जमीन पर' में आमिर के साथ पहली बार जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाली हैं। दोनों इससे पहले 'जाने तू या जाने ना' में काम कर चुके हैं, लेकिन उसमें आमिर बतौर सह-निर्माता जुड़े थे और मुख्य भूमिका में इमरान खान थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की कहानी 'तारे जमीन पर' जैसे ही होगी और दर्शकों को हंसाने के साथ रुला देगी। यह फिल्म अगले साल यानी 2024 में रिलीज होगी।
कहानी
कैसी थी दर्शील की 'हुकस बुकस'?
3 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी दर्शील की फिल्म 'हुकस बुकस' का निर्देशन विनय भारद्वाज ने किया था, जिसमें दर्शील एक युवा क्रिकेटर अर्जुन के किरदार में दिखाई दिए हैं।
अर्जुन सचिन तेंदुलकर का प्रशंसक हैं और उसने अपनी पूरी जिंदगी को क्रिकेटर की जीवनशैली की तरह ही बना लिया है।
कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में खलनायक बने अभिनेता सज्जाद डेलाफ्रूज भी शामिल थे।
पोल