
'दिल्ली क्राइम' ने जीता अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड, पहली बार भारतीय वेब सीरीज को मिला सम्मान
क्या है खबर?
48वें अंतरराष्ट्रीय एमी अवार्ड्स ने अपनी विनर लिस्ट का ऐलान किया है। इस बार भारतीय सिनेमा ने भी अपना परचम लहराया है।
दरअसल, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को ड्रामा कैटेगरी में एमी अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया है।
रिची मेहता के निर्देशन में बनी इस सीरीज में 2012 में हुए निर्भया दुष्कर्म मामले की कहानी दिखाई गई है। जबकि शेफाली शाह ने इसमें एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो इस मामले की जांच करती हैं।
शुरुआत
क्या है अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स?
अंतरराष्ट्रीय एमी समारोह का आयोजन सबसे पहले 1973 में किया गया था।
यह अवॉर्ड, एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) द्वारा दिया जाने वाला अवॉर्ड है। इसे टेलीविजन की दुनिया का सबसे लोकप्रिय अवॉर्ड माना जाता है।
शुरुआत में इसने संयुक्त राज्य अमेरिका से बाहर निर्मित और प्रसारित किए जाने वाले टेलीविजन शोज को ही मान्यता दी थी।
पिछली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मैक माफिया' ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवार्ड जीता था, हालांकि यह भारतीय सीरीज नहीं थी।
श्रद्धांजलि
डायरेक्टर ने अवॉर्ड के जरिए निर्भया को दी श्रद्धांजलि
डायरेक्टर ने यह अवॉर्ड लेते हुए कहा कि वह इसके जरिए निर्भया और उनकी मां को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं।
बता दें कि 'दिल्ली क्राइम' भारत की पहली ऐसी वेब सीरीज है जिसे अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस सीरीज को भारतीय दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।
इसमें शेफाली शाह, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य, अभिलाषा सिंह, विनोद शारावत, मृदुल शर्मा, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे सितारें अहम किरदारों में हैं।
ट्विटर पोस्ट
आधिकारिक पेज पर हुआ ऐलान
The International Emmy for Drama Series goes to “Delhi Crime” produced by @GoldenKaravan / @skglobalent / @NetflixIndia, #India!#iemmys #iemmyWIN pic.twitter.com/kA5pHCuTC4
— International Emmy Awards (@iemmys) November 23, 2020
जानकारी
सीरीज से जुड़ी पूरी टीम में खुशी की लहर
अब यह सम्मान हासिल होने के बाद सीरीज के सभी सितारों ने इस पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया है। लीड रोल निभाने वाली शेफाली ने इस अवॉर्ड की घोषणा करते हुए समारोह का एक छोटा सा वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए शेफाली शाह का ट्वीट
OMGGGGGGGGGGGG OMGGGGGGGGGGGG OMGGGGGGGGGGGG#DelhiCrime@_AdilHussain @rajeshtailang @NetflixIndia @KaplanAaron @RasikaDugal @RichieMehta @TulseaTalent @CastingChhabra @GoldenKaravan pic.twitter.com/aNYaBZ0kao
— Shefali Shah (@ShefaliShah_) November 23, 2020
नॉमिनेट
इस भारतीय सीरीज और अभिनेता को भी मिला था नॉमिनेशन
गौरतलब है कि भारत से अर्जुन माथुर को उनकी वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' के लिए बेस्ट एक्टर की कैगेटरी में नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, यह अवॉर्ड 13 वर्षीय Billy Barrat अपने नाम करने में सफल रहे।
इसके अलावा 'फॉर मोर शॉर्ट्स प्लीज' बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए नॉमिनेट हुई थी, लेकिन इसे भी सफलता नहीं मिल पाई। इसकी जगह इसी कैटेगरी में 'Ninguem Ta Olhando' सीरीज को सम्मानित किया गया।
लिस्ट
इन सभी को मिला इस साल एमी अवॉर्ड
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण पहली बार वर्चुअल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था। सभी ने वीडियो के जरिए इस समारोह में हिस्सा लिया।
इस बार बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 'एलिजाबेथ इज मिसिंग' की ग्लेंडा जैक्सन को चुना गया।
इनके अलावा बेस्ट शॉर्ट के लिए फॉर्म सीरीज 'Martyisdead', बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए 'फॉर सामा' और बेस्ट आर्ट्स प्रोग्रामिंग की कैटेगरी में 'Vertige De La Chute' को एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।