
BAFTA अवॉड्र्स 2023: रेस से बाहर हुई 'RRR', शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री को मिला नॉमिनेशन
क्या है खबर?
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया है। रिलीज के बाद से ही यह एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है।
ना सिर्फ कमाई, बल्कि पुरस्कार जीतने के मामले में भी इसने दुनियाभर के दिग्गज निर्देशकों और कलाकारों की फिल्मों को धूल चटाई है।
गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस में अपनी जीत के बाद फिल्म की टीम की निगाहें BAFTA पर टिकी थीं, लेकिन फिल्म इस समारोह में नॉमिनेट होने से चूक गई।
स्थान
शौनक सेन की भारतीय डॉक्युमेंटरी 'ऑल दैट ब्रीद्स' बनी जीत की दावेदार
BAFTA ने 6 जनवरी को पुरस्कारों के लिए सभी श्रेणियों की एक लंबी लिस्ट जारी की थी। इसमें 'RRR' भी शामिल थी। फिल्म को गैर अंग्रेजी भाषा की श्रेणी में स्थान मिला था।
भारतीय फिल्मकार शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में अपनी जगह बनाई थी और अब इसने समारोह में नॉमिनेशन हासिल कर लिया है।
इसकी टक्कर 'ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लड शेड', 'फायर ऑफ लव', 'मूनएज डेड्रीम' और 'नवलनी' से होगी।
कहानी
किस विषय पर बनी है डॉक्यूमेंट्री?
'ऑल दैट ब्रीद्स' में दिल्ली के मोहम्मद सऊद और नदीम शहबाज नामक भाइयों की कहानी दिखाई गई है। दोनों भाई दिल्ली के वजीराबाद में पक्षियों विशेष रूप से काली चीलों को बचाते और उनका इलाज करते हैं।
फिल्म निर्माता शौनक सेन की यह डॉक्यूमेंट्री कान्स में लुइडियो पुरस्कार जीत चुकी है। इस डॉक्यूमेंट्री को फिलाडेफ्लिया में वर्ल्ड सिनेमा ग्रैंड ज्यूरी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
यह सनडांस इंटरनेशनल फिल्म समारोह में दिखाई जाने वाली इकलौती हिंदी डॉक्यूमेंट्री है।
जानकारी
'RRR' की इन फिल्मों से थी टक्कर
'RRR' का मुकाबला 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' 'अर्जेंटीना 1985', 'बार्डो', 'फाल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रूथ', 'क्लोज' , 'कोर्सेज', 'डिसीजन टू लीव' 'Eo', 'होली स्पाइडर' और 'द क्विट गर्ल' से था, लेकिन फिल्म BAFTA की दौड़ से बाहर हो गई।
जानकारी
अब इन पांच फिल्मों में होगा मुकाबला
गैर अंग्रेजी भाषा की श्रेणी में फिल्म 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अर्जेंटीना 1985', 'कोर्सेज', 'डिसिजन टू लिव' और' द क्वाइट गर्ल' जैसी इन पांच फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है। 'अर्जेंटीना 1985' ने हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।
पुरस्कार
गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड जीत चुकी 'RRR'
'RRR' ने क्रिटिक्स चॉइस अवॉड्र्स‚ 2023 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा और सर्वश्रेष्ठ गाने की श्रेणी में दो पुरस्कार जीते। सर्वश्रेष्ठ गाने की श्रेणी में 'नाटू नाटू' के लिए फिल्म ने यह पुरस्कार जीता।
'नाटू नाटू' के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी फिल्म को मिला था।
'RRR' को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ने 'बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर' के रूप में सम्मानित किया है। 'सैटर्न अवॉड्र्स‚ 2022' में 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' और फिलाडेल्फिया फिल्म फेस्टिवल में 'नैरेटिव ऑडियंस अवार्ड' भी इसने जीता था।
शुरुआत
कब और कहां शुरू हुआ था BAFTA?
यह ब्रिटिश अेकडमी ऑफ फिल्म अवॉड्र्स (BAFTA) का 76वां संस्करण था। अमेरिका के ऑस्कर पुरस्कार के समकक्ष माने जाने वाले ये पुरस्कार ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स द्वारा हर साल दिए जाते हैं।
पहले यह समारोह लंदन में लीसेस्टर स्क्वायर स्थित फ्लैगशिप ओडियन सिनेमा में होता था। 2008 से यह लंदन स्थित रायल ओपेरा हाउस में होने लगा।
2017 से समारोह का आयोजन लंदन के रायल अलबर्ट हॉल में होता है। पहली बार BAFTA 1949 में हुआ था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म, टेलीविजन और वीडियो गेम इंडस्ट्री से जुड़े करीब 6,000 लोग BAFTA के सदस्य हैं। इसकी शुरुआत डेविड लीन, एलेक्जेंडर कोरडा, कैरोल रीड, चार्ल्स लाफ्टन और रोजर मानवेल ने ब्रिटिश अकादमी के रूप में 1947 में की। एआर रहमान BAFTA जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
उम्मीद
अब ऑस्कर से 'RRR' की आस
पिछले साल 21 दिसंबर को ऑस्कर के लिए फिल्मों की नई शॉर्टलिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में 'RRR' ने अपनी जगह बनाई थी।
शॉर्टलिस्ट में होने का मतलब फिल्म को अलग-अलग श्रेणियो में नामांकित करने के लिए संज्ञान में लिया जाएगा।
ऑस्कर के लिए फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट म्यूजिक की श्रेणी के लिए में शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है।
ऐसे में फिल्म निर्माताओं के साथ ही सभी भारतीय प्रशंसकों की निगाहें भी अब ऑस्कर पर हैं।