अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2023: वीर दास ने मारी बाजी, रेस से बाहर हुए शेफाली और जिम
अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार के 51वें संस्करण का आगाज हो गया है। हॉलीवुड के इस मशहूर टीवी पुरस्कार समारोह का आयोजन न्यूयॉर्क में हुआ, जिसका इंतजार दुनियाभर के दर्शकों को बेसब्री से था। भारत के लिए भी यह समारोह बेहद खास था, क्योंकि यहां से 1 या 2 नहीं, बल्कि 3 कलाकारों को नामांकन मिला था। आज यानी 21 नवंबर को विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। इस बार कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने भारत का मान बढ़ाया है।
वीर के साथ इन 2 कलाकारों को मिला था नामांकन
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में वीर के अलावा शेफाली शाह और जिम सर्भ ने भी अपनी जगह बनाई थी। जहां शेफाली को उनकी वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में नामांकन मिला, वहीं वीर को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी की श्रेणी में उनके नेटफ्लिक्स शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए नामित किया गया था। जिम को 'रॉकेट बॉयज' में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामित किया गया था। हालांकि, वह भी एमी पुरस्कार पाने से चूक गए।
जानिए कैसा है कॉमेडियन का शो
वीर के शो 'लैंडिंग' की बात करें तो उन्होंने इसका निर्देशन भी खुद ही किया है। इस शो में उन्होंने कॉमेडी के जरिए नागरिक होने के मायने बताए हैं। उनके इस शो को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। 'लैंडिंग' एक ऐसा शो है, जो दुनियाभर में हर देश के हर नागरिक पर लागू होता है। 2022 'एडिनबर्ग फ्रिंज फेस्टिवल' में यह समीक्षकों से काफी सराहना हासिल कर चुका है। अब एमी पुरस्कार भी इसने अपने नाम कर लिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वीर अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। अपनी कॉमेडी के चलते उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बनाया है। 2017 में 32 देशों और छह महाद्वीपों की यात्रा कर वह वर्ल्ड टूर पर जाने वाले पहले कॉमेडियन हैं।
किसे मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार?
वीर के शो का मुकाबला फ्रांस के शो 'ले फ्लैमब्यू', अर्जेंटीना के शो 'एल एनकार्गडो' और ब्रिटेन के 'डेरी गर्ल्स सीजन 3' से था। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मेक्सिको की अभिनेत्री कार्ला सूजा को मिला। इस श्रेणी में शेफाली संग डेनमार्क की कॉनी नीलसन और ब्रिटेन की अभिनेत्री बिली पाइपर भी शामिल थीं। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ब्रिटेन के अभिनेता मार्टिन फ्रीमैन को मिला। इस श्रेणी में भारत से जिम, अर्जेंटीना से गुस्तावो बसानी और स्वीडन के जोनस कार्लसन थे।
एकता को मिला विशेष सम्मान
भारत की मशहूर निर्माता एकता कपूर को भारतीय टेलीविजन में काम के लिए एक विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया और इस दौरान वह काफी भावुक हो गईं। कंटेंट क्वीन और टेलीविजन प्रोडक्शन 'बालाजी टेलीफिल्म्स' की सह-संस्थापक एकता को 2023 इंटरनेशनल एमी️ डायरेक्टोरेट पुरस्कार से नवाजा गया है, जिसकी घोषणा 29 अगस्त को 'इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज' के अध्यक्ष और CEO ब्रूस एल पैसनर ने की थी। वह ये पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय निर्माता बनी हैं।