एमी अवॉर्ड्स 2021: 'द क्राउन' और 'टेड लेस्सो' का जलवा, देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
इस बार एमी अवार्ड्स, 2021 का आयोजन लॉस एंजेलिस में 19 सितंबर की शाम (भारतीय समयनुसार 20 सितंबर की सुबह) हुआ।
इसमें टीवी सीरीज 'द क्राउन' को कई कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला। इसने सभी प्रमुख ड्रामा कैटेगरी में पुरस्कार जीतकर तहलका मचा दिया।
'टेड लास्सो' को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया और इस साल के इवेंट में इस शो ने भी कमाल कर दिया।
आइए आपको इस बार के सभी विजेताओं से मुखातिब कराते हैं।
#1
द क्राउन
73वें एमी अवार्ड समारोह में नेटफ्लिक्स की टीवी सीरीज 'द क्राउन' ने लेखन, निर्देशन और अभिनय लगभग सभी क्षेत्र में ट्रॉफी अपने नाम की। इसे आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज का खिताब मिला।
शो में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की भूमिका में ओलिविया कोलमैन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और प्रिंस चार्ल्स की भूमिका के लिए जोश ओकोनोर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं, गिलियन एंडरसन (मार्गरेट थैचर) और टोबियास मेन्जीज (प्रिंस फिलिप) को सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार का पुरस्कार मिला।
#2
टेड लास्सो
अमेरिकी स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'टेड लास्सो' ने बेहतरीन कॉमेडी सीरीज, बेहतरीन अभिनेता, बेहतरीन अभिनेत्री, बेहतरीन सहायक अभिनेता और बेहतरीन सहायक अभिनेत्री जैसी श्रेणियों में कुल सात एमी पुरस्कार जीते।
सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज श्रेणी में भी इसने अपनी जगह बनाई। यह सीरीज भी इस साल के एमी पुरस्कार समारोह में छाई रही।
जेसन सुदेकिस ने इस कॉमेडी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता और इसे लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की। जेसन इस सीरीज के निर्माता भी हैं।
उपलब्धि
एमी में सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बने रुपॉल
टीवी की जानी मानी हस्ती रुपॉल एमी अवार्ड्स में सबसे अधिक बार पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बन गए हैं। उनके कार्यक्रम 'ड्र्रैग रेस' ने समारोह में कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
यह लगातार चौथी बार है, जब रुपॉल के कार्यक्रम ने यह पुरस्कार अपने नाम किया है। इस श्रेणी में 'नेल्ड इट', ' द अमेजिंग रेस', 'द वॉयस' और 'टॉप शेफ' भी नामांकित हुए थे।
बता दें कि रुपॉल आंद्रे चार्ल्स रुपॉल के नाम से मशहूर हैं।
अन्य विजेता
ये हैं एमी पुरस्कार जीतने वाले अन्य विजेता
कॉमेडी ड्रामा टीवी सीरीज 'हैक्स' के लिए लूसिया, पॉल और जेन स्टैस्की को बेहतरीन लेखक के पुरस्कार से नवाजा गया। लूसिया को इस सीरीज का निर्देशन के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला।
अमेरिकी अभिनेत्री जीन स्मार्ट ने 'हैक्स' में अपनी भूमिका के लिए बेहतरीन लीड एक्ट्रेस का पुरस्कार अपने नाम किया।
इवान मैकग्रेगर ने 'हाल्सटन' में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।
'डॉली पार्टन क्रिसमस ऑन द स्क्वायर' को बेस्ट टेलीविजन सीरीज का खिताब मिला।
जानकारी
टेलीविजन अकादमी द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है एमी
एमी अवॉर्ड टेलीविजन अकादमी द्वारा दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। पिछले कुछ सालों से इसे ऑस्कर और ग्रैमी अवार्ड्स जितना ही सम्मान दिया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल कोरोना की वजह से एमी अवार्ड्स का आयोजन डिजिटल तरीके से हुआ था।