Page Loader
एमी अवॉर्ड्स: बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए अर्जुन माथुर, इन भारतीय सीरीज को मिली जगह

एमी अवॉर्ड्स: बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए अर्जुन माथुर, इन भारतीय सीरीज को मिली जगह

Sep 24, 2020
08:49 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच गुरुवार को एमी अवॉर्ड्स 2020 का आयोजन किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस बार अवॉर्ड्स में नॉमिनेश की प्रक्रिया ऑनलाइन ही गई है। बता दें कि कई भारतीय वेब सीरीज ने भी इसमें जगह बनाई है। यहां तक की अमेजन प्राइम वीडियोज की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता अर्जुन माथुर को बेस्ट एक्टर के तौर पर नॉमिनेट किया गया है।

नॉमिनेशन

इन वेब सीरीज को भी मिला नॉमिनेशन

गौरतलब है कि नॉमिनेशन लिस्ट में अमेजन प्राइम वीडियोज की 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' ने बेस्ट कॉमेडी की कैटेगरी में जगह बनाई। जबकि नेटफ्लिक्स की 'दिल्ली क्राइम' को बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। वहीं, अर्जुन को जोया अख्तर की 'मेड इन हेवन' में एक गे का किरदार बखूबी पर्दे पर निभाने के लिए बेस्ट एक्टर के तौर नॉमिनेशन मिला है। इन शोज ने 11 कैटेगरी में से नामांकन हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है।

जानकारी

2019 की रिलीज के आधार पर मिले नॉमिनेशन्स

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की बात करें तो, इस साल इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है। जबकि तीसरे सीजन को लाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, यह नॉमिनेशन्स 2019 की रिलीज के आधार पर हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए एमी अवॉर्ड्स 2020 की नॉमिनेशन लिस्ट

वेब सीरीज

पिछले साल भी मिला था एमी अवॉर्ड्स में भारतीय वेब सीरीज को नॉमिनेशन

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी भारतीय वेब सीरीजी को एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है। इससे पहले पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' और अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' को भी नॉमिनेट किया गया था। इसमें मनीषा कोइराला, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और विक्की कौशल जैसे सितारे दिखे थे।

घोषणा

23 नवंबर को होगी विजेता की घोषणा

रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल नॉमिनेट हुए सभी कलाकारों को जानकारी दे दी गई है। जबकि एमी अवॉर्ड्स 2020 का आयोजन 23 नवंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित किया जा सकता है। इसी दौरान विजेताओं की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा अवॉर्ड फंक्शन से जुड़ी अन्य जानकारियां भी अक्टूबर के बाद ही सामने आ पाएगी। वैसे, अब उम्मीद की जा रही है बाकी सभी इवेंट्स भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किए जाने लगेंगे।