कमल हासन ने इन फिल्मों में दिखाया अपने अभिनय का जलवा, जीत चुके 4 राष्ट्रीय पुरस्कार
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन 7 नवंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ साउथ, बल्कि हिंदी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। कमल एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक अच्छे गायक, निर्देशक, निर्माता और लेखक भी हैं। 6 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत करने वाले कमल कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। आइए उनकी कुछ शानदार फिल्मों पर नजर डालते हैं।
'चाची 420'
1997 में आई फिल्म 'चाची 420' में हासन ने मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही निर्देशक की कुर्सी भी संभाली थी। कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म में उनके साथ तब्बू, ओम पुरी और अमरीश पुरी शामिल थे। इसकी कहानी एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका पत्नी से तलाक हो गया है। ऐसे में वह एक महिला का भेष धारण कर अपनी ही बेटी की देखभाल करने की नौकरी करता है। यह फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है।
'सदमा'
बालू महेंद्र के निर्देशन में बनी फिल्म 'सदमा' 1982 में आई थी। यह तमिल फिल्म 'मूंद्रम पिराई' का रीमेक थी और इसमें श्रीदेवी के साथ कमल की जोड़ी बनी थी। फिल्म की कहानी को एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द बुना गया है, जो सिर पर चोट लगने के बाद सब कुछ भूल जाती है और उसे सिर्फ अपना बचपन याद रहता है। फिल्म को अपने संगीत और पटकथा के लिए सराहना मिली थी। यह फिल्म MX प्लेयर पर मौजूद है।
'हे राम'
2000 में कमल फिल्म 'हे राम' लेकर आए, जिसका उन्होंने निर्देशन भी किया था। फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी, नसीरुद्दीन शाह, हेमा मालिनी शामिल थीं, वहीं शाहरुख खान ने कैमियो किया था। फिल्म में दिखाया गया था कि देश के बंटवारे के दौरान एक युवक की पत्नी का रेप होता है, जिसके बाद वह महात्मा गांधी को मारने वाले गैंग में शामिल हो जाता है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर देखा जा सकता है।
'इंडियन'
कमल की यह फिल्म 1996 में आई थी, जिसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया था। इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। फिल्म में कमल के साथ मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। इस फिल्म का अब दूसरा भाग 'इंडियन 2' भी आने वाला है, जिससे अभिनेता का लुक जारी हो चुका है।
'दशावतारम'
2008 में आई फिल्म 'दशावतारम' हासन की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है, जिसमें अभिनेता ने हीरो से लेकर खलनायक तक अलग-अलग 10 किरदार निभाए थे। रिपोर्ट के अनुसार, 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये कमाए थे और यह इतनी कमाई करने वाली पहली तमिल फिल्म थी। यह फिल्म हिंदी में यूट्यूब पर मौजूद है। इसके अलावा 'विश्वरूपम', 'एक दूजे के लिए', 'सनम तेरी कसम', 'ये तो कमाल हो गया' भी उनकी शानदार फिल्में हैं।
अभिनेता की आगामी फिल्में
कमल ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले यानी 6 नवंबर को नई फिल्म 'ठग लाइफ' का ऐलान किया था। यह पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसमें दुलकर सलमान, जयम रवि, तृषा और नासिर शामिल होंगे। इसके अलावा अभिनेता 'कल्कि 2898 AD' का भी हिस्सा हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
कमल ने 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ ही 9 तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, 4 नंदी पुरस्कार, 2 फिल्मफेयर पुरस्कार और 17 दक्षिण फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए हैं। इसके अलावा अभिनेता को अपनी पहली फिल्म 'कलाथुर कन्नम्मा' के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला है।