LOADING...
'बॉर्डर 2' के सेट से सामने आई नई तस्वीर, वरुण धवन का नया लुक वायरल
'बॉर्डर 2' के सेट से सामने आई तस्वीर (तस्वीर: एक्स/@TSeries)

'बॉर्डर 2' के सेट से सामने आई नई तस्वीर, वरुण धवन का नया लुक वायरल

Jun 17, 2025
12:12 pm

क्या है खबर?

जब से फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल 'बॉर्डर 2' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। खास बात यह है कि इस फिल्म के हीरो सनी देओल हैं। इसमें दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अब 'बॉर्डर 2' के सेट से नई तस्वीर सामने आ गई है, जिसमें सनी समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। वरुण का नया लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

तस्वीर

कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'? 

इस तस्वीर में भूषण कुमार भी दिखाई दे रहे हैं। दिलजीत और अहान ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अनुराग सिंह ने 'बॉर्डर 2' के निर्देशन की कमान संभाली है। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी। फिल्म देशभक्ति से लबरेज थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर