Page Loader
'जाट' के लिए सनी देओल ने ली इतनी बड़ी रकम, रणदीप हुड्डा को मिले बस इतने
'जाट' के लिए किसने कितनी फीस ली?

'जाट' के लिए सनी देओल ने ली इतनी बड़ी रकम, रणदीप हुड्डा को मिले बस इतने

Apr 10, 2025
07:02 am

क्या है खबर?

पिछले कुछ दिनों से सनी देओल फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं 'गदर 2' के बाद उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी। फिल्म में सनी के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर अहम भूमिका में हैं। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले आइए जानें 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'जाट' में सनी समेत फिल्म के बाकी सितारों की फीस।

#1

सनी देओल

पिछली बार सनी की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। दुनियाभर में इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। इसी के साथ एक बार फिर बॉलीवुड में सनी पाजी का कद बढ़ गया और वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं की सूची में शुमार हो गए। चर्चा है कि सनी ने फिल्म में भास्कर सिंह उर्फ 'जाट' बनने के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। फिल्म में वह धांसू एक्शन करते दिखेंगे।

#2

रणदीप हुड्डा

इस फिल्म में सनी का मुकाबला 6 खलनायकों से होने वाला है। इन्हीं में एक हैं रणदीप हुड्डा, जिनका खूंखार अवतार फिल्म के ट्रेलर में भी दिख चुेका है। ट्रेलर देखने के बाद रणदीप पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। उनके किरदार का नाम राणाटुंगा है, जिसके साथ 'जाट' की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए रणदीप ने 7 करोड़ रुपये फीस ली है।

#3 और #4

जगपति बाबू और सैयामी खेर

जगपति बाबू किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह साउथ के मशहूर अभिनेता हैं और अपने उम्दा अभिनय से कई दफा दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। उन्हें फिल्म में CBI अफसर की भूमिका निभाने के लिए 1 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं। उधर इतनी ही रकम फिल्म में अहम भूमिका निभा रहीं सैयामी खेर को भी मिल रही है, जिन्हें पिछली बार फिल्म 'अग्नि' में देखा गया था।

अन्य कलाकार

अन्य कलाकारों की फीस

इस पैन इंडिया फिल्म में अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा भी अहम किरदार में दिखेंगी, जिसके लिए उन्हें 80-90 लाख रुपये फीस मिली है। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं राम्या कृष्णन भी 'जाट' का हिस्सा हैं। इसके लिए उनकी फीस 70 लाख रुपये है। उधर पिछली बार 'छावा' में विक्की कौशल के साथ नजर आए अभिनेता विनीत सिंह को 'जाट' के लिए 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये के बीच में फीस मिली है।