LOADING...
फिल्म 'मां' का नया गाना 'काली शक्ति' जारी, राक्षस से भिड़ती दिखीं काजोल 

फिल्म 'मां' का नया गाना 'काली शक्ति' जारी, राक्षस से भिड़ती दिखीं काजोल 

Jun 17, 2025
12:06 pm

क्या है खबर?

काफी समय से अभिनेत्री काजोल फिल्म 'मां' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'काली शक्ति' जारी कर दिया है, जिसे उषा मिन्नी और सामी उत्थुप ने मिलकर गाया है। गाने में काजोल जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। वह अपनी बेटी को बचाने के लिए एक राक्षस से भिड़ती नजर आ रही हैं।

मां

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जो 'छोरी' और 'छोरी 2' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 'मां' को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने मिलकर बनाया है। काजोल के साथ इस फिल्म में बाल कलाकार खीरिन शर्मा नजर आएंगी, जो इसमें उनकी बेटी बनी हैं। फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी जैसे कलाकार भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट