
सनी देओल ने क्यों की निर्देशन से तौबा? बोले- अब इस तरफ कभी नहीं लौटने वाला
क्या है खबर?
अभिनेता सनी देओल को पिछली बार फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। यह सनी के करियर की की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर उभरी।
वह कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इन्हीं में से एक 'जाट' है।
हाल ही में उन्होंने कहा कि अब बस अभिनेता बने रहना चाहते हैं। फिल्मों के निर्माण और निर्देशन के चक्कर में अभिनय को तवज्जो न देने की गलती भी सनी मानते हैं।
दिल की बात
हमारे घर बहू नहीं, लक्ष्मी आई है- सनी
सनी से पूछा गया कि 'गदर 2 के पास उन्हें कई प्रस्ताव मिले तो वह बोले, "जब से हमारे घर एक और बेटी (करण की पत्नी दृशा) आई है, हमारे घर लक्ष्मी आ गई हैं। 'लाहौर 1947' हम काफी समय से बनाने की सोच रहे थे। राजकुमार संतोषी को तब इसके लिए निर्माता नहीं मिल रहा था। 'गदर 2' के बाद चीजें बदलीं। आमिर खान को भी ऐसी ही फिल्म बनानी थी तो सब मिले और काम शुरू हो गया।
तौबा
सनी ने निर्देशन से जोड़े हाथ
सनी ने 'दिल्लगी' और 'घायल वन्स अगेन' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है।
निर्देशन में वापसी करने की बात पर वह बोले, "नहीं, अब मैं निर्देशन में नहीं लौटूंगा। अरसे बाद मैंने बतौर अभिनेता सोचना शुरू किया है। नहीं तो मैं निर्माता या निर्देशक ही बनता जा रहा था और मेरे भीतर का अभिनेता कहीं हाशिये पर चला गया था। अब मैं अभिनय का आनंद ले रहा हूं और चाहता हूं कि ये आनंद यूं ही बढ़ता ही रहे।"
दो टूक
हिंदी सिनेमा का विकास रुका हुआ है- सनी
जब सनी से पूछा गया कि साउथ सिनेमा के निर्देशक और एक्शन निर्देशकों की सोच तक अभी तक हिंदी सिनेमा नहीं पहुंच पा रही है, इसकी वजह क्या है तो सनी बोले, फिल्म 'जाट' के जो तकनीशियन हैं, उन्होंने हिंदी के अलावा दुनिया भर का सिनेमा देखा है और तकनीकी रूप से खूब तरक्की भी की है। उनकी सोच भी लगातार बदलती रही है। हिंदी सिनेमा का सोच और तकनीक, दोनों स्तर पर विकास रुका हुआ है।
कमी
सनी बोले- हिंदी फिल्मों में भावनाओं की कमी
सनी आगे कहते हैं, "भारतीय सिनेमा भावनाओं का सिनेमा है, इसलिए साउथ सिनेमा की फिल्मों के डब संस्करण यूट्यूब या टीवी पर इतने ज्यादा हिट हुए, लेकिन हिंदी फिल्में भारतीय भावनाओं से दूर हुई हैं। बीते डेढ़-दो दशक से इसमें और इजाफा ही हुआ है। हिंदी सिनेमा इस बीच अपनी जड़ों से भी दूर होता चला गया। हमारे नए निर्देशक कमाल के हैं, लेकिन वो भी मुंबई के बाहर का हिंदुस्तान अपने सिनेमा में नहीं सोच पा रहे हैं।
जानकारी
कब रिलीज हो रही सनी की 'जाट'?
बता दें कि सनी की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इस फिल्म में सनी हमेशा की तरह दमदार एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म में विलेन बने हैं रणदीप हुड्डा। 10 अप्रैल को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।