LOADING...
टिट कुक ने AI में बड़ा निवेश का दिलाया भरोसा, कर्मचारियों के साथ की बैठक 
टिट कुक ने AI को लेकर कर्मचारियों की बैठक को संबोधित किया (तस्वीर: एक्स/@LuxAlgo)

टिट कुक ने AI में बड़ा निवेश का दिलाया भरोसा, कर्मचारियों के साथ की बैठक 

Aug 02, 2025
12:36 pm

क्या है खबर?

आईफोन निर्माता ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने एक खास बैठक में कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्हाेंने AI के महत्व पर जोर देते हुए इसकी तुलना इंटरनेट, स्मार्टफोन, क्लाउड कंप्यूटिंग और ऐप्स से जितनी बड़ी या उससे भी बड़ी क्रांति बताया है। कुक ने कहा, "ऐपल को यह करना ही होगा। यह एक तरह से हमारी आवश्यकता है। हम इसके लिए निवेश करेंगे।"

बयान

AI में पिछड़ने पर क्या बोले कुक?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में धीमी शुरुआत को लेकर चिंताओं के बावजूद कुक ऐपल के बढ़ते ऐपल इंटेलिजेंस टूल्स को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने तकनीकी श्रेणियों में ऐपल के पिछले देर से, लेकिन सफल प्रवेश के बारे में भी बताया। कुक ने इसकी तुलना मैक से पहले PC और आईफोन से पहले स्मार्टफोन, आईपैड से पहले टैबलेट और आईपॉड से पहले एक MP3 प्लेयर से की। उन्होंने कहा, "हम शायद ही कभी पहले स्थान पर रहे हों।"

आशंका 

टैरिफ बढ़ने से कंपनी को नुकसान की चिंता 

यह बैठक मैक बिक्री और सब्सक्रिप्शन सर्विसेज के दम पर रिकॉर्ड तोड़ तिमाही राजस्व की घोषणा के एक दिन बाद आयोजित की गई। मुनाफा कमाने के बावजूद अर्थव्यवस्था पर संभावित टैरिफ के प्रभाव को लेकर चिंताओं के कारण शुक्रवार को ऐपल के शेयर की कीमत में गिरावट आई। कंपनी ने आय कॉल के दौरान कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए टैरिफ से उसे अगली तिमाही में 1.1 अरब डॉलर (करीब 95 अरब रुपये) का नुकसान हो सकता है।