दिलजीत दोसांझ न तो शराब पर गाना गाएंगे, ना बच्चे मंंच पर जाएंगे; नई एडवाइजरी जारी
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, लखनऊ और बेंगलुरु में धूम मचाने के बाद अब दिलजीत चंडीगढ़ में प्रस्तुति देने जा रहे हैं। उनका यह कार्यक्रम 14 दिसंबर को होने वाला है, लेकिन इस शो से पहले दिलजीत को चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
शराब का प्रचार करते गाने न गाने का निर्देश
14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले शो से पहले गायक को एक नई एडवाइजरी जारी की गई है। CCPCR ने निर्देश दिया है कि दिलजीत शराब और ड्रग्स का प्रचार करता कोई गाना कॉन्सर्ट में नही गा सकते, ना ही उन्हें शब्दों को घुमा-फिराकर गाने की इजाजत है। कॉन्सर्ट के दौरान कोई बच्चा भी मंच पर नहीं जा सकता। इससे पहले हैदराबाद में होने वाले कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार की तरफ से दिलजीत को नोटिस दिया गया था।
बच्चों को प्रभावित करते हैं ये गाने
एडवाइजरी में लिखा गया है कि दिलजीत 'पटियाला पेग, '5 तारा ठेके', 'केस' जैसे गाने नहीं गाएंगे और ना ही वह इन गानों के शब्दों में कोई हेरफेर कर सकते हैं। CCPCR ने साफ तौर से अपनी एडवाइजरी में लिखा है कि 'ये गाने संवेदनशील आयु के बच्चों को प्रभावित करते हैं।' बता दें कि दिलजीत पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता, डांसर और मशहूर गायक हैं। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए उन्हें देशभर में पसंद किया जाता है।