Page Loader
कमल हासन की 'ठग लाइफ' कर्नाटक में नहीं होगी रिलीज, जानिए क्या है कारण 
'ठग लाइफ' कर्नाटक में नहीं होगी रिलीज

कमल हासन की 'ठग लाइफ' कर्नाटक में नहीं होगी रिलीज, जानिए क्या है कारण 

Jun 03, 2025
04:06 pm

क्या है खबर?

कमल हासन इन दिनों चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' रिलीज के लिए तैयार है, वहीं कन्नड़-तमिल टिप्पणी विवाद में फंसे अभिनेता की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। कर्नाटक हाई कोर्ट की तरफ से फटकार लगाए जाने के बावजूद कमल माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं। अब अभिनेता ने कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सामने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म 'ठग लाइफ' को कर्नाटक में रिलीज नहीं करेंगे।

बयान

कमल ने कही ये बात

कमल ने कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया है। अब वह अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' कर्नाटक में रिलीज नहीं करेंगे। कमल ने कहा, "मुझे दुख है कि 'ठग लाइफ' ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में मेरे बयान को गलत समझा गया। मेरा इरादा केवल यह बताने का था कि 'हम सभी एक है और एक ही परिवार से हैं। मैंने किसी भाषा का अपमान नहीं किया है। मैं कर्नाटक के लोगों का बहुत सम्मान करता हूं।"

मामला

भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने दिया ये सुझाव

उधर, भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी अभिनेता को माफी मांगने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि माफी मांगने से कोई इंसान छोटा नहीं होता। बता दें कि कमल ने हाल ही में 'ठग लाइफ' के एक कार्यक्रम में कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है, जिसके बाद कन्नड़ समर्थक समूहों ने हंगामा खड़ा कर दिया। 'ठग लाइफ' की बात करें तो यह फिल्म 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।