दिलजीत दोसांझ के नए गाने 'डॉन' का टीजर रिलीज, पहली बार मिला शाहरुख खान का साथ
भारतीय सिनेमा के जाने-माने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की लोकप्रियता में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है। उन्होंने अपने दम पर न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में भी खूब नाम कमाया है। उनके गाने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। अब दिलजीत ने अपने नए गाने का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'डॉन' है। खास बात यह है कि इस गाने में अभिनेता शाहरुख खान नजर आएंगे। यह दिलजीत और शाहरुख के बीच पहला सहयोग है।
गाने का इंतजार कर रहे प्रशंसक
शाहरुख और दिलजीत के गाने 'डॉन' का टीजर सामने आ चुका है, जिसमें किंग खान को कहते हुए सुना जा सकता है, "पुरानी कहावते है कि सबसे ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए, लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए। तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है, क्योंकि धूल कितनी भी ऊंची क्यों ना चली जाए, कभी आसमान को गंदा नहीं कर सकती।" अब प्रशंसक इस गाने का इंतजार कर रहे हैं।