LOADING...
सनी देओल ने 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर किया डांस, BSF जवानों ने गाया गाना
सनी देओल ने 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर किया डांस (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

सनी देओल ने 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर किया डांस, BSF जवानों ने गाया गाना

Apr 10, 2025
09:54 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री सनी देओल काफी समय से फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म आज यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। अब इस बीच सनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपनी सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' पर थिरकते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में BSF के जवान 'मैं निकला गड्डी लेके' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं सनी गाने पर जवानों के साथ थिरकते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, बीते दिन सनी 'जाट' की सफलता के लिए राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे, जहां उन्होंने तनोट माता मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने BSF जवानों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। सनी के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

Advertisement