दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को मिली हरी झंडी, जानिए क्या है मामला
कल यानी 14 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय से हरी झंडी मिल गई है। शुक्रवार को अदालत में चंडीगढ़ निवासी रणजीत सिंह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई हुई और फैसला दिलजीत के पक्ष में आया। अदालत ने 75 डेसिबल आवाज रखने की अनुमति देते हुए शो करने की इजाजत दे दी। हाईकोर्ट ने ये भी कहा है कि आगे से एग्जीबिशन मैदान पर बड़ा शो ना किया जाए।
जानिए क्या है पूरा मामला
दिलजीत के कॉन्सर्ट के विरोध में बीते दिन पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी। चंडीगढ़ निवासी रणजीत ने कार्यक्रम के लिए योजनाबद्ध यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और अन्य सार्वजनिक सुरक्षा उपायों पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने की मांग की थी। याचिका में कहा गया कि जब तक चिंताओं को दूर करने के लिए पर्याप्त उपाय लागू नहीं किए जाते तब तक कॉन्सर्ट पर रोक लगा दी जाए।
दिलजीत नहीं गा पाएंगे शराब पर कोई गाना
इन दिनों दिलजीत अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर की वजह से चर्चा में हैं। दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, लखनऊ और बेंगलुरु में धूम मचाने के बाद अब दिलजीत चंडीगढ़ में प्रस्तुति देने जा रहे हैं। इस शो से पहले बीते दिन दिलजीत को चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई थी। CCPCR ने निर्देश दिया है कि दिलजीत शराब और ड्रग्स का प्रचार करता कोई गाना कॉन्सर्ट में नही गा सकते।