
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री का सामान गिरने से मची थी भगदड़- अश्विनी वैष्णव
क्या है खबर?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गत 15 फरवरी को मची भगदड़ का वास्तविक कारण सामने आ गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा कि स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ के बीच एक यात्री का सिर पर रखा सामान गिरने से भगदड़ मच गई थी। मामले की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। बता दें की इस भगदड़ में 11 महिलाओं समेत कुल 18 लोगों की मौत हो गई थी।
निष्कर्ष
जांच समिति के निष्कर्ष में क्या सामने आया?
उच्च-स्तरीय जांच समिति ने पाया कि हादसे का कारण यात्री के सिर पर लदा सामान गिरना था। भगदड़ में 4 बच्चों और 11 महिलाओं समेत अन्य पीड़ितों की दम घुटने से मौत हुई। घटना रात 8:48 बजे फुटओवर ब्रिज 3 पर हुई। रात सवा 8 बजे के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने और कई यात्रियों के सिर पर भारी सामान लेकर चलने से फुटब्रिज पर आवाजाही बाधित हो गई। इस दौरान एक यात्री का सामान गिरने से भगदड़ मच गई।
जानकारी
भारतीय रेलवे लागू करेगा भीड़ प्रबंधन के उपाय
मंत्री वैष्णव ने बताया कि इस त्रासदी के मद्देनजर भारतीय रेलवे अधिक भीड़ वाले 73 स्टेशनों पर व्यापक भीड़ प्रबंधन उपाय लागू करेगा। नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और गाजियाबाद में पायलट प्रोजेक्ट पहले से ही चल रहे हैं।
विकास
नए फुट ओवर ब्रिज डिजाइन पेश किए जाएंगे
रेलवे मौजूदा संकरी संरचनाओं की जगह नए फुटओवर ब्रिज डिजाइन (12 मीटर ऊंचे और 6 मीटर चौड़े) लाएगा। रैंप वाले ये चौड़े पुल हाल ही में हुए महाकुंभ के दौरान कारगर रहे थे। सभी भारी यातायात वाले स्टेशनों पर CCTV नेटवर्क और समन्वित भीड़ प्रबंधन के लिए वॉर रूम सहित उन्नत निगरानी प्रणालियां स्थापित की जाएंगी। व्यस्त समय के दौरान समन्वय में सुधार के लिए वॉकी-टॉकी और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली जैसे डिजिटल संचार उपकरण भी लगाए जाएंगे।
अन्य
सभी प्रमुख स्टेशनों पर नियुक्त किए जाएंगे स्टेशन निदेशक
मंत्री वैष्णव ने बताया कि सभी प्रमुख स्टेशनों पर एक वरिष्ठ अधिकारी को स्टेशन निदेशक नियुक्त किया जाएगा, जिसके पास भीड़भाड़ की स्थिति में तत्काल निर्णय लेने के लिए वित्तीय अधिकार होंगे। स्टेशन निदेशक स्टेशन की क्षमता और उपलब्ध ट्रेन सेवाओं के आधार पर टिकटों की बिक्री को भी नियंत्रित करेंगे। यह घटना 2017 में मुंबई के एलफिंस्टन रोड भगदड़ के बाद से सबसे घातक रेलवे स्टेशन दुर्घटना है, जिसमें 23 लोग मारे गए थे।