LOADING...
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का टीजर जारी, गैंगस्टर अवतार में आए नजर  

राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का टीजर जारी, गैंगस्टर अवतार में आए नजर  

Jun 03, 2025
03:28 pm

क्या है खबर?

'भूल चूक माफ' की सफलता के बाद अब अभिनेता राजकुमार राव फिल्म 'मालिक' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान पुलकित ने संभाली है। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'मालिक' का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है, जिसमें राजकुमार का धांसू अवतार दिख रहा है। राजकुमार पहली बार गैंगस्टर बन बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं।

मालिक

11 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

'मालिक' के टीजर में राजकुमार जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। इस फिल्म में दर्शकों को उनका अब तक का सबसे अलग और अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा। यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। आज ही इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर भी जारी किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट