LOADING...
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए, कहा- मर चुकी है भारत की चुनाव प्रणाली
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर से उठाए सवाल

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए, कहा- मर चुकी है भारत की चुनाव प्रणाली

Aug 02, 2025
12:35 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर से चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार और देश में चुनावी प्रक्रिया पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव 2024 में जमकर धांधली हुई थी और वह आने वाले दिनों में इसे साबित भी कर देंगे। राहुल ने यह बात दिल्ली में आयोजित वार्षिक कानूनी सम्मेलन 2025 में कही है।

बयान

राहुल ने क्या दिया बयान?

राहुल ने कहा, "मैं चुनाव प्रणाली पर बात कर रहा हूं। मुझे 2014 से ही शक था कि इसमें कुछ गड़बड़ है। गुजरात विधानसभा चुनाव में भी मुझे ऐसा ही शक हुआ था।" उन्होंने कहा, "जब भी हमने इस बारे में बात की, लोगों ने पूछा कि सबूत कहां है? फिर महाराष्ट्र में कुछ हुआ। वहां लोकसभा में हम चुनाव जीते और सिर्फ 4 महीने बाद हम विधानसभा में बुरी तरह हार गए। तीन मजबूत पार्टियां अचानक खत्म हो गईं।"

दावा

मर चुकी है भारत की चुनाव प्रणाली- राहुल

राहुल ने कहा, "हमने चुनाव में गड़बड़ी को गंभीरता से खोजना शुरू किया। महाराष्ट्र में हमें सबूत मिले। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ नए वोटर जुड़े और ज्यादातार वोट भाजपा को गए। हम आने वाले कुछ दिनों में साबित कर देंगे कि किस तरह से लोकसभा चुनाव में धांधली की गई थी।" उन्होंने आगे कहा, "सच्चाई यह है कि भारत में चुनाव प्रणाली मर चुकी है। भारत के प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत वाले प्रधानमंत्री हैं।"

आरोप

राहुल ने शुक्रवार को भी लगाए थे आरोप

राहुल ने शुक्रवार को भी चुनाव आयोग पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, "हमारे पास सबूत है कि आयोग वोट चोरी करवा रहा है। मैं 100 प्रतिशत सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं।" उन्होंने कहा, "जो सबूत हमें मिले हैं वो एटम बम है। जब यह फटेगा तो चुनाव आयोग हिंदुस्तान में कहीं दिखेगा नहीं। इन सबूतों को सामने रखते ही देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोट चोरी करा रहा है।"