
दिलजीत दोसांझ का नया गाना 'डॉन' जारी, शाहरुख खान की दमदार आवाज ने लगाए चार चांद
क्या है खबर?
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। कल यानी 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में उनका कॉन्सर्ट है, जिसे लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
अब इससे पहले दिलजीत ने अपना नया गाना जारी कर दिया है, जिसका नाम 'डॉन' है। इस गाने के बोल भी उन्होंने खुद ही लिखे हैं।
खास बात यह है कि इस गाने की शुरुआत में प्रशंसकों को शाहरुख खान की आवाज भी सुनने को मिलेगी।
डॉन
प्रशंसकों को पसंद आ रहा गाना
'डॉन' की शुरुआत में शाहरुख को कहते हुए सुना जा सकता है, "पुरानी कहावते है कि सबसे ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए, लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए। तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है, क्योंकि धूल कितनी भी ऊंची क्यों ना चली जाए, कभी आसमान को गंदा नहीं कर सकती।" फिर गाना शुरू होता है।
शाहरुख ने अपनी दमदार आवाज से इस गाने पर चार चांद लगा दिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
I don’t care DUNIA Ae Ki Boldi 😈https://t.co/UFaxqoVBgR pic.twitter.com/F24fE97Uvh
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 13, 2024