CBSE ने शुरू की CTET की प्रक्रिया, इस तारीख तक ही कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दिसंबर में आयोजित किए जाने वाले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2022 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। CTET में आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर, 2022 है। हालांकि, इस तिथि तक पंजीकरण पूरा करने वाले उम्मीदवार 25 नवंबर तक शुल्क भुगतान कर अंतिम रूप से आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकेंगे। नीचे पूरी प्रक्रिया जानें।
क्या होती है CTET में आवेदन की पात्रता?
CTET में दो तरह के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पहला, जो प्राथमिक स्तर के शिक्षक की पात्रता हासिल करना चाहते हों। दूसरा, जिन्हें जूनियर स्तर के शिक्षक बनने का पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करना हो। प्राथमिक स्तर के शिक्षक के लिए 12वीं में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं जूनियर स्तर की पात्रता परीक्षा के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में पास होना अनिवार्य होता है।
किसे देनी चाहिए ये परीक्षा?
वो उम्मीदवार जो देशभर के किसी भी केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें इस पात्रता परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होता है। इस परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को CBSE की ओर से एक शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है, जिसकी वैधता जीवनभर होती है। पहले इसकी वैधता केवल सात वर्षों तक ही होती थी, लेकिन नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने नियमों में बदलाव करके वैधता आजीवन कर दी है।
किसे देनी होगी कितनी आवेदन फीस?
केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली इस पात्रता परीक्षा में एक उम्मीदवार प्राथमिक व जूनियर दोनों तरह की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकता है। जहां एकल परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PH) अभ्यर्थियों को 500 रुपये फीस देनी होगी।
दोनों पेपर के लिए कितनी फीस देनी है?
दोनों परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग, OBC, EWS, उम्मीदवारों को 1,200 रुपये और SC, ST, PH अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा। बताई गई श्रेणीयों में महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार शामिल हैं।
कैसा होता है परीक्षा का पैटर्न?
CTET में दो तरह के पेपर का आयोजन होता है। पेपर-1 में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से 30 प्रश्न, भाषा-1 से 30 प्रश्न, भाषा-2 से 30 प्रश्न, गणित से 30 प्रश्न तथा पर्यावरण अध्ययन से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। पेपर-2 में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र विषय से 30 प्रश्न, भाषा-1 से 30 प्रश्न, भाषा-2 से 30 प्रश्न तथा गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन और सामाजिक विज्ञान से 60 प्रश्न प्रश्न पूछे जाते हैं।
किस मोड में होती है परीक्षा?
16वें संस्करण के लिए आयोजित की जाने वाली यह शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर महीने में कराई जाएगी। इसके लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा। इसके दोनों पेपर में कुल 150 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।