LOADING...
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले कश्मीरी के साथ बदसलूकी, सामान नदी में फेंका
लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले कश्मीरी युवक का माल नदी में फेंका गया (तस्वीर: unsplash)

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले कश्मीरी के साथ बदसलूकी, सामान नदी में फेंका

लेखन गजेंद्र
Feb 02, 2023
05:58 pm

क्या है खबर?

'तहजीब का शहर' माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कश्मीरी युवक के साथ कुछ लड़कों ने बदसलूकी की और उसके ड्राई फ्रूट्स गोमती नदी में फेंक कर फरार हो गए। मामला चर्चित और व्यस्त 1090 लोहिया पथ पुल का है। कश्मीरी विक्रेता के पक्ष में एक वकील ने युवकों से बहस की तो उन्होंने उनको भी गालियां दी और उनका भी खरीदा गया माल नदी में फेंक दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर रही है।

घटना

नगर निगम ने दुकान हटाने के लिए कहा था

घटना के बाद वीडियो में पीड़ित कश्मीरी युवक ने बताया, "नगर निगम वाले आए थे। उन्होंने हमें यहां दुकान लगाने से मना किया। हम सामान हटा ही रहे थे कि एक कार से दो-तीन लोग बाहर आए और उन्होंने सामान नदी में फेंकना शुरू कर दिया।" आरोपी अपनी कार छोड़कर भाग गए। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने गाली-गलौज भी की। युवक ने बताया कि पिछले साल भी उनके साथ के एक युवक के साथ ऐसा व्यवहार हो चुका है।

ट्विटर पोस्ट

पीड़ित कश्मीर युवक ने वीडियो में दी जानकारी