उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किए कक्षा 10 और 12 के नतीजे, ऐसे करें डाउनलोड
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 10 और 12 के नतीजे जारी कर दिए हैं। कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से 19 अप्रैल, 2022 तक किया गया था। जिन छात्रों ने इस साल उत्तराखंड बोर्ड की ओर से आयोजित कक्षा 10 और 12 की वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
कक्षा 12 में 85.38 प्रतिशत और कक्षा 10 में 77.74 छात्र हुए पास
इस बार कक्षा 12 में कुल 85.38 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। वहीं कक्षा 10 के नतीजों की बात की जाए तो इस कक्षा में इस बार कुल 77.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल नतीजा इसके मुकाबले बेहद अच्छा रहा था। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में इस बार 1,29,778 छात्र शामिल हुए थे, वहीं कक्षा 12 की परीक्षा में 1,13,164 छात्र शामिल हुए थे।
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट का लिंक मिलेगा, छात्र इस लिंक पर क्लिक करें। अब छात्र अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। अब नीचे दिख रहे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और फिर प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
SMS से भी देख सकते हैं नतीजे
जिन छात्रों को ऑनलाइन रिजल्ट देखने में दिक्कत आ रही है, वे अपने मोबाइल से SMS के माध्यम से कक्षा 10 और 12 के नतीजे देख सकते हैं। कक्षा 10 का रिजल्ट देखने के लिए मैसेज बॉक्स में UT10 और स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें और फिर इसे 5676750 पर भेजें। इसी तरह कक्षा 12 का रिजल्ट देखने के लिए मैसेज बॉक्स में UT12 और स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें।
पिछले साल कैसा रहा था बोर्ड परीक्षा का परिणाम?
2021 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 99.56 प्रतिशत छात्रों ने पास की थी। इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 99.40 और लड़कियों का 99.79 प्रतिशत रहा था। इस परीक्षा में 1,21,705 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 1,21,171 पास हुए। वहीं कक्षा 10 में 99.09 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी। इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 99.33 और लड़कियों का पास प्रतिशत 99.8 रहा था। इस परीक्षा में 1,47,725 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 1,46,386 पास हुए।