
उत्तर प्रदेश: कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित, प्रिंस पटेल ने किया टॉप
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 24 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की गई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी गई है।
इस बार कक्षा 10 में कुल 27,81,654 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
कक्षा 10
कक्षा 10 में 88.18 प्रतिशत बच्चे हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी
UPSEB की तरफ से आयोजित कक्षा 10 की परीक्षा में इस बार 88.18 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जिसमें 91.69 फीसदी छात्राओं को सफलता मिली है। वहीं, 85.25 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल रहे। यानि इस साल लड़कों के मुकाबले 6.44 प्रतिशत ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।
बता दें कि कक्षा 10 की परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत सिर्फ ज्यादा नहीं है बल्कि टॉप 10 में जो 27 परीक्षार्थी आए हैं इनमें से 19 लड़कियां हैं।
प्रिंस
कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप
कक्षा 10 की परीक्षा में इस बार कानपुर नगर के प्रिंस पटेल पहले स्थान पर रहे उन्होंने 600 में से 586 अंक (97.67 प्रतिशत) प्राप्त किए।
जबकि दूसरे स्थान पर दो छात्राएं संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा रही हैं। मुरादाबाद की छात्रा संस्कृति कानपुर की किरण को 585 अंक (97.50 प्रतिशत) मिले।
इसके बात तीसरे स्थान पर कन्नौज के अनिकेत शर्मा रहे और उन्होंने 584 अंक (97.33 प्रतिशत) प्राप्त किए।
डाउनलोड
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
नतीजे देखने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाएं।
इसके बाद यहां होम पेज पर ही आपको कक्षा 10 के नतीजे डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा।
अब इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा जिसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आने के बाद आप इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकालकर रख लें।
SMS
SMS से भी देख सकते हैं कक्षा 10 के नतीजे
जिन छात्रों को ऑनलाइन रिजल्ट देखने में दिक्कत आ रही है, वे अपने मोबाइल से SMS के माध्यम से कक्षा 10 के नतीजे देख सकते हैं।
छात्र नतीजे देखने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर UP10 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर SMS भेज दें।
उदाहरण के तौर पर, अगर आपका रोल नंबर 12345678 है तो आप UP10 12345678 टाइप करें और बताए गए नंबरों पर भेज दें।
नतीजे
पिछले वर्षों के नतीजे कैसे रहे थे?
2021 में 29,82,055 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से कुल 99.53 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इनमें 99.55 प्रतिशत लड़कियां और 99.52 लड़के थे।
2020 में 27,72,656 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से कुल 83 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इसमें 87.29 प्रतिशत लड़कियां और 79.88 प्रतिशत लड़के थे।
इसके अलावा 2019 में 30,28,767 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से कुल 80.06 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इसमें से 76.66 प्रतिशत लड़कियां और 83.98 प्रतिशत लड़के थे।