फुल टाइम नौकरी के साथ भी कर सकते हैं सरकारी नौकरी की तैयारी, पढ़ें ये टिप्स
सरकारी नौकरी करना लगभग सबका सपना होता है, लेकिन इसमें कुछ ही सफल हो पाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप प्राइवेट नौकरी करने के साथ-साथ इसके लिए तैयारी करें ताकि अगर आपका कई प्रयास के बाद भी सरकारी नौकरी के लिए चयन नहीं होता है तो आप अपना खर्च निकाल सकें। अगर आप भी फुल टाइम नौकरी के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करने की सोच रहे हैं तो हम आपको इससे जुड़े कुछ टिप्स देंगे।
टाइम टेबल बनाएं
अगर आप अपने दिनभर का टाइम टेबल बना लें तो नौकरी करने के बाद भी आप अपनी पढ़ाई के लिए कुछ घंटे जरूर निकाल पाएंगे। टाइम टेबल बनाते समय यह देखें कि 24 घंटे में नौकरी के अलावा आप बाकी समय कहां-कहां दे रहे हैं और फिर इसमें से समय निकालने का प्रयास करें। ध्यान रहे कि आपका टाइम टेबल कुछ इस तरह का होना चाहिए जिसमें कम से कम आप प्रतिदिन तीन से चार घंटे निकाल सकें।
परीक्षा का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न समझें
किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप उसका सिलेबस और परीक्षा पैटर्न समझें। एक बार जब आप परीक्षा का सिलेबस देख लेंगे तो आपको यह समझ आ जाएगा कि आपको किस विषय के लिए कितना समय देना है। इसके साथ-साथ आप परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र भी जरूर देखें ताकि आपको परीक्षा पैटर्न की भी समझ हो सके और आप उस अनुसार तैयारी कर सकें।
ऑनलाइन कोचिंग होगी फायदेमंद
फुल टाइम नौकरी के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए ऑनलाइन कोचिंग का सहारा लेना एक अच्छा विकल्प है। ऐसा करने से एक तो आपका सिलेबस जल्दी खत्म होगा, वहीं आप ऑफिस से घर आने के बाद घर बैठे ही कक्षाएं ले सकेंगे और कोचिंग संस्थान जाने और आने का आपका समय बचेगा। इसके साथ-साथ अनुभवी शिक्षकों द्वारा दिए गए टिप्स भी आपको परीक्षा में बेहतर अंक लाने में मदद करेंगे।
मॉक टेस्ट से करें तैयारी
चूंकि आपको फुल टाइम नौकरी के साथ-साथ किसी परीक्षा की तैयारी करनी है, इसलिए आपके पास समय कम होगा। इसलिए आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ रिवीजन जारी रखें और प्रतिदिन मॉक टेस्ट देते रहें। मॉक टेस्ट देने से आपको यह समझ आएगा कि परीक्षा को लेकर आपकी तैयारी कितनी है और आपको इसके लिए कितनी अधिक मेहनत करने की जरूरत है। इसके साथ ही आप कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दे सकेंगे।
परीक्षा की तैयारी के लिए सकारात्मक रहना जरूरी
परीक्षा की तैयारी के लिए आपका सकारात्मक रहना जरूरी है। आपको खुद पर यह विश्वास रखना होगा कि आप जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसमें पास होकर रहेंगे। कई बार ऐसा भी समय आएगा जब आप नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई करने में खुद को असहज महसूस करेंगे, लेकिन इस दौरान आपको अपने मन में आ रहे सभी नकारात्मक विचारों को त्यागकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इस दौरान योगासन करने से आपका मन शांत होगा।